नए जमाने की दोस्ती, मोबाइल ऐप्स की खतरनाक दुनिया और प्यार में जलन के कारण एक खौफनाक खेल। OTT पर एक ऐसी नई वेब सीरीज आ रही है, जिसमें आपको यह सब देखने को मिलेगा। वो भी मुफ्त में। सोमवार को इस नई वेब सीरीज 'नॉक नॉक...कौन है??' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह एक एडल्ट थ्रिलर सीरीज है, जो इसी महीने 'अमेजन MX प्लेयर' पर स्ट्रीम होने वाली है।एक मिनट और 42 सेकेंड के ट्रेलर में हमारी मुलाकात तान्या और रोहन से होती है। दोनों सबसे अच्छे दोस्त हैं। लेकिन उनके रिश्ते में एक धोखे के बाद खटास आ जाती है। तान्या के साथ एक पार्टी में बुरा बर्ताव होता है। वह इससे आहत होकर एक रहस्यमयी मोबाइल ऐप का सहारा लेती है और अपनी 'दुश्मन' के लिए मौत की कामना करती है। लेकिन अफसोस कि तान्या को यह पता नहीं था कि यह अब उसके जी का जंजाल बनने वाला है। डेढ़ मिनट में खौफ और रोमांच का मंजरतान्या ने जो कहानी गुस्से और लापरवाही में शुरू की थी, वह देखते ही देखते हत्या और फिर सीरियल किलिंग के खूनी खेल में बदल जाती है। इस मौत के खेल में मुखौटे के पीछे छिपा एक किलर है। एक रहस्यमयी मोबाइल ऐप है, जो सबकुछ कंट्रोल कर रहा है। डेढ़ मिनट से अधिक का यह ट्रेलर रोमांच भी जगाता है और खौफ का मंजर भी दिखाता है। 'नॉक नॉक... कौन है??' का ट्रेलर 'नॉक नॉक... कौन है??' की कास्टअनिरुद्ध राजधरकर के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज 'नॉक नॉक... कौन है??' की कहानी कामायनी व्यास और निखिल व्यास ने लिखी है। सीरीज में आध्या आनंद, कुश जोतवानी और अर्जुन देसवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि साथ में मनिका शेवकंद, मोना वासु, अमन मल्होत्रा, आयुष्मान ससेना, दीपांशा ढींगरा और साक्षी सागर म्हाडोलकर भी हैं। 'यह सीरीज नई पीढ़ी को आईना दिखाने वाली है'सीरीज के निर्माता सुधीर शर्मा कहते हैं, 'हमारा मकसद एक ऐसी कहानी गढ़ना था जिसमें रोमांच भी हो और जो सोचने पर मजबूर भी करे। यह सीरीज एक इमोशनल राइड की तरह है। जो आज की युवा पीढ़ी को आईना दिखाती है। कहानी हमें यह बताती है कि किस तरह कई बार गुस्से में लिया गया एक फैसला सबकुछ उलट-पुलट सकता है।' ये भी पढ़ें- 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' अब OTT पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां 'नॉक नॉक...कौन है?' OTT रिलीज डेट'नॉक नॉक...कौन है?' वेब सीरीज 22 मई 2025 से 'अमेजन एमएक्स प्लेयर' पर स्ट्रीम होगी। इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। यानी आप इसे मुफ्त में देख सकते हैं।
You may also like
Big announcement from RBI ! जल्द आ रहा ₹20 का नया नोट, जानें क्या होगा खास और कैसे पहचानें असली?
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्में फिर से सिनेमाघरों में: धड़कन ने जीते वोट
दैनिक राशिफल : 20 मई को नक्षत्र योग बनने से इन 3 राशियो को मिलेगी राहत
रतन टाटा की संपत्ती से मोहिनी मोहन दत्ता को मिलेंगे ₹588 करोड़, जानें और कौन है हकदार...
बरवाड़ा किले के गुप्त मार्ग और रहस्यमयी रात की आवाजें, वायरल डॉक्यूमेंट्री मेंदेखे इस खौफनाक किलों की अनकही कहानियां