दिवाली लक्ष्मी आरती, भजन, गीत (Laxmi Maiya Mere Ghar Mein Aa Jaiye lyrics)   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
  
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा




