मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के चीफ और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान घोषित किया। कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट, हेड कोच और सिलेक्टर्स ने इस युवा पर भरोसा जताया है। वह रोहित शर्मा की शानदार विरासत को इंग्लैंड में संभालते नजर आएंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स क्रिकेट स्टेडियम में होगी।लगभग साढ़े 12 बजे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया, भारतीय टीम के सिलेक्टर्स अजय रात्रा, सुब्रत बनर्जी और अजीत अगरकर मीटिंग के लिए पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अचानक से अलिवदा कहा था। माना जा रहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलेंगे, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मेसेज लिखा और अपना फैसला सुना दिया। इसके कुछ ही दिन बाद विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट का फैसला किया तो लोग हैरान रह गए। भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- 13 जून: बेकेनहम में भारत बनाम इंडिया-ए
- 20 जून: लीड्स में भारत बनाम इंग्लैंड
- 2 जुलाई: बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड
- 10 जुलाई: लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड
- 23 जुलाई: मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड
- 31 जुलाई: द ओवल में भारत बनाम इंग्लैंड
You may also like
राजस्थान के युवाओं में ई-सिगरेट का बढ़ता क्रेज! स्टाइल बना नशे की लत, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी
मुंबई कोर्ट से फरार हुआ कैदी, सीधे मनसे नेता के दफ्तर पहुंचकर दी धमकी
शी चिनफिंग ने जर्मन चांसलर के साथ फोन पर बातचीत की
Kia Carens Clavis: नई MPV की कीमत और स्पेसिफिकेशन की तुलना
इस बार भी भव्य रूप से मनाएंगे दुर्गा पूजा : कुणाल