जयपुर: राजस्थान का मौसम इन दिनों बेईमान सा है। एक तरफ प्रदेश में धूल भरी आंधी चल रही है। बारिश हो रही है और दूसरी तरफ भीषण गर्मी के साथ लू चल रही है। कई जिले ऐसे हैं जिनमें दोपहर बाद तक तीखी गर्मी के साथ लू चलती है और दोपहर बाद मौसम बदलता है और आंधी के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में तापमान में उतार चढाव हो रहा है। बाड़मेर का तापमान एक बार फिर 46 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया है। मंगलवार को वहां 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि दो दिन बार इस भीषण गर्मी से राहत भी मिल सकती है। 15 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्टमौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 28 मई को प्रदेश के 14 जिलों में आंधी और बारिश आने वाली है। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने वाली है। जिन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर और जालौर जिले शामिल है। तीन जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से बाहरएक तरफ बारिश हो रही है तो दूसरी तरफ कई जिलों में गर्मी भी आंखें दिखा रही है। मंगलवार को बाड़मेर में सर्वाधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर और फलोदी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से बाहर रहा। जैसलमेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 43.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू और गंगानगर में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
You may also like
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए क्रेन से ऊपर पहुंचे वन मंत्री, VIDEO वायरल
Loan Default : होम लोन की EMI नहीं भर पाए तो क्या होगा? जानिए कब बैंक जब्त कर सकता है आपकी प्रॉपर्टी
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों को देने वाली है ये बड़ा तोहफा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दिया है ऐलान
शेफलर अगले पांच वर्षों में भारत में 500 मिलियन यूरो निवेश करेगी, तमिलनाडु में खोला नया प्लांट
'रामायण' के लिए नॉरिस से स्टंट सीख रहे यश, 'लंकापति रावण' के किरदार में आएंगे नजर