Next Story
Newszop

एयर इंडिया ने बनाया ऐसा धांसू विज्ञापन कि भूल जाएंगे 'खस्ता' सर्विस, दिग्गज फिदा, धक-धक करेगा दिल

Send Push
नई दिल्‍ली: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया विज्ञापन सुर्खियों में हैं। इस पर दिग्‍गजों का दिल आ गया है। हर्ष गोयनका ने एयर इंडिया के नए विज्ञापन की जमकर तारीफ की है। यह विज्ञापन 'देयर इज एन एयर अबाउट इंडिया' नाम से है। गोयनका ने विज्ञापन को नए और आत्मविश्वास से भरे भारत की भावना का प्रतीक बताया है। विज्ञापन में भारत के अलग-अलग रंग दिखाए गए हैं। यह विज्ञापन भारत की संस्कृति, प्रगति और आत्मविश्वास को दर्शाता है। एयर इंडिया इस विज्ञापन के जरिए खुद को भारत की नई पहचान के साथ जोड़ रही है। यह विज्ञापन ऐसे समय में आया है जब हाल के दिनों में अपनी खस्‍ता सेवाओं के लिए एयरलाइन को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एयर इंडिया के नए विज्ञापन की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन भारत की जीवंत संस्कृति को खूबसूरती से दिखाता है। गोयनका के अनुसार, विज्ञापन में भारत की तरक्की और आत्मविश्वास झलकता है। इसलिए उन्हें यह विज्ञापन बहुत पसंद आया। ऐड कैंपेन भारत की नई पहचान का जश्न यह ऐड कैंपेन भारत की नई पहचान का जश्न मनाता है। इसमें एक डिजिटल फिल्म, अखबारों में विज्ञापन और होर्डिंग शामिल हैं। फिल्म में भारत के रंग, खानपान, समुदाय और लोगों की महत्वाकांक्षाएं दिखाई गई हैं। स्नेहा खानवलकर ने इसमें रैप-शैली का संगीत दिया है। आर्या जाधव ने इस गाने को गाया है। यह ऐड भारत के बारे में बहुत कुछ बताता है। विज्ञापन देश की विविधता, संस्कृति और विकास को दर्शाता है। यह ऐड दिखाता है कि भारत एक आत्मविश्वास से भरा, खुशहाल और जीवंत देश है। यह दुनिया में आगे बढ़ रहा है। व‍िज्ञापन को कैसे अपने साथ जोड़ा है?एयर इंडिया ने इस विज्ञापन को अपने साथ जोड़ा है। एयरलाइन ने इसके जरिये बताने की कोशिश की है कि वह भारत की इस भावना को पूरी दुनिया में ले जाने पर गर्व करती है। एयर इंडिया का लक्ष्य है कि वह खुद को एक विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित करे। यह विज्ञापन उस लक्ष्य को भी दिखाता है।
Loving Newspoint? Download the app now