श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी है। पुलवामा जिले के त्राल में जब सुरक्षबलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया तो एक आतंकवादी ने अपनी मां को वीडियो कॉल किया। मां ने इसमें उससे आत्मसमर्पण (सरेंडर) करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सामने आए वीडियो में आतंकवादी आमिर नजीर वानी को एके-47 पकड़े हुए अपनी मां से बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उसकी मां उससे आत्मसमर्पण करने की विनती करती नजर आ रही है। ठिकाने से मां को किया कॉल आमिर ने उस घर से वीडियो कॉल किया, जिसमें वे गोलीबारी शुरू होने से पहले छिपे हुए थे। आमिर की मां और बहन ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने आसिफ की बहन से भी बात की, जिसने अपने भाई के बारे में पूछताछ की। सुरक्षाबलों की गुरुवार सुबह त्राल में आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी। यह मुठभेड़ त्राल क्षेत्र के नादिर गांव में हुई। इसमे सुरक्षा बलों ने आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जो सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी थे। 46 घंटे में छह आतंकी ढेर यह भी सामने आया है कि ड्रोन में कैद हुए आतंकवादियों को सुरक्षबलों ने भी सरेंडर करने को कहा था। सुरक्षा बल चाहते थे कि ये आतंकवादी आत्मसमर्पण कर दें, लेकिन आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने जवानों पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर में 46 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। यह घटना शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है। शोपियां में मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
You may also like
प्लेऑफ में विल जैक्स की गैरमौजूदगी में किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत
आतंकियों को भारत भेजने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, तुर्की का भारत विरोधी रुख बेहद गंभीर : संजय निरुपम
'रिश्तों से बंधी गौरी' से मेरा खास जुड़ाव : स्वाति शाह