नई दिल्ली: जिम्बाब्वे ने गुरुवार को अफ्रीका क्वालिफायर के सेमीफाइनल में केन्या को हराकर अपने 7वें टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना ली है। ओपनिंग बल्लेबाज ब्रायन बेनेट के तेज 51 रनों ने जिम्बाब्वे को हरारे में 7 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत से उनकी टीम को अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिला। बेनेट ने टी20आई इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।
एक ओवर में ठोक दिए 6 चौकेजिम्बाब्वे की टीम केन्या के 123 रनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान 21 साल के बेनेट ने इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन्या के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकास नडांडासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लगातार 6 चौके मारकर चेज में जान डाल दी।
बेनेट ने खेली तगड़ी पारीबेनेट ने जिम्बाब्वे को क्वालिफिकेशन के रास्ते पर लाने में जरा भी देर नहीं की। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इनमें लुकास नडांडासन के एक ओवर में लगाए गए छह चौके भी थे। उन्होंने और तदिवानशे मारुमनी (39) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। जिम्बाब्वे ने 123 रन बनाकर 30 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। विराज पटेल केन्या के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
केन्या के बल्लेबाज नहीं कर पाए कुछ खासइससे पहले, केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका 6 विकेट खोकर 122 रन का कुल स्कोर पर्याप्त नहीं था। ओपनिंग बल्लेबाज पुष्कर शर्मा (11) और धीरेन गोंडारिया (1) के सस्ते में आउट होने के बाद रकेप पटेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 47 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
एक ओवर में ठोक दिए 6 चौकेजिम्बाब्वे की टीम केन्या के 123 रनों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान 21 साल के बेनेट ने इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन्या के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुकास नडांडासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लगातार 6 चौके मारकर चेज में जान डाल दी।
बेनेट ने खेली तगड़ी पारीबेनेट ने जिम्बाब्वे को क्वालिफिकेशन के रास्ते पर लाने में जरा भी देर नहीं की। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इनमें लुकास नडांडासन के एक ओवर में लगाए गए छह चौके भी थे। उन्होंने और तदिवानशे मारुमनी (39) ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। जिम्बाब्वे ने 123 रन बनाकर 30 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया। विराज पटेल केन्या के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
केन्या के बल्लेबाज नहीं कर पाए कुछ खासइससे पहले, केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका 6 विकेट खोकर 122 रन का कुल स्कोर पर्याप्त नहीं था। ओपनिंग बल्लेबाज पुष्कर शर्मा (11) और धीरेन गोंडारिया (1) के सस्ते में आउट होने के बाद रकेप पटेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 47 गेंदों में 65 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।
You may also like
New Cheque Clearance Rule: आरबीआई ने आज से लागू किया चेक क्लियरिंग का नया नियम, अब कुछ घंटों में ही खाते में आएगा पैसा
148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, केएल राहुल ने शतक लगाते ही बनाया ये महारिकॉर्ड
बेलदा में नाबालिका की रहस्यमय मौत, शोकाकुल परिवार
UP Anganwadi Bharti 2025: यूपी आंगनवाड़ी में निकलेंगी 69000 पदों पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन पर ताजा अपडेट
'मैं बहुत करीब हूं, दरवाजा खटखटा रहा हूं', शशांक सिंह को है टीम इंडिया में आने की उम्मीद