Cost of MBBS in Abroad: भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की महंगी फीस की वजह से भारतीयों को विदेशों में जाकर MBBS में एडमिशन लेना पड़ता है। भारतीय छात्र ज्यादातर ऐसे देशों में डिग्री लेने जा रहे हैं, जहां पर MBBS कोर्स की ना सिर्फ क्वालिटी अच्छी हो, बल्कि वहां किफायती दाम में पढ़ाई भी हो। यही वजह है कि भारतीय डॉक्टर बनने के लिए भारत से हजारों मील दूर जाने से भी नहीं कतराते हैं। उन्हें अगर कहीं भी अच्छी और किफायती शिक्षा मिलती है, तो वह वहां जाना पसंद करते हैं।
Video
भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS करने का खर्च 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है, लेकिन विदेश में ये फीस काफी कम हो जाती है। कई देशों में तो इससे आधी फीस में MBBS हो जाता है। भारतीय छात्रों के लिए तीन ऐसे देश हैं, जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए सबसे किफायती माना जाता है। यहां जिन देशों की बात हो रही है, उसमें रूस, कजाकिस्तान और फिलीपींस शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन तीनों देशों में अगर किसी को MBBS करना है, तो उसे कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा।
रूस में MBBS करने का खर्च
रूस उन देशों में शामिल है, जहां लंबे वक्त से भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते रहे हैं। यहां पर कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज भी हैं। रूस में MBBS की औसतन सालाना फीस 2 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है। स्टूडेंट्स के लिए यहां पर हॉस्टल फीस भी कम है। इसके अलावा खाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है। हालांकि, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा NMC से मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही एडमिशन लें।
कजाकिस्तान में MBBS करने का खर्च
विदेश में MBBS करने के लिए कजाकिस्तान भी एक अच्छा देश है, जहां पर स्टूडेंट्स से 3 लाख से 5 लाख रुपये सालाना फीस ली जाती है। छह साल के टोटल कोर्स की फीस 18 लाख से 30 लाख रुपये के बीच हो जाती है। स्टूडेंट्स को रहने-खाने के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। यहां पर वीजा और ट्रैवल का खर्च भी बाकी कई मुल्कों से काफी कम है।
फिलीपींस में MBBS का खर्च
किफायती MBBS के लिए बेस्ट देशों की जब भी बात होती है, तो उसमें फिलीपींस का नाम जरूर लिया जाता है। यहां पर सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलजों की फीस 2.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। कुल मिलाकर आप 15 लाख से 30 लाख रुपये के बीच में फिलीपींस में डॉक्टर बन सकते हैं। यहां का करिकुलम अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है।
Video
भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS करने का खर्च 60 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है, लेकिन विदेश में ये फीस काफी कम हो जाती है। कई देशों में तो इससे आधी फीस में MBBS हो जाता है। भारतीय छात्रों के लिए तीन ऐसे देश हैं, जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए सबसे किफायती माना जाता है। यहां जिन देशों की बात हो रही है, उसमें रूस, कजाकिस्तान और फिलीपींस शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इन तीनों देशों में अगर किसी को MBBS करना है, तो उसे कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा।
रूस में MBBS करने का खर्च
रूस उन देशों में शामिल है, जहां लंबे वक्त से भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते रहे हैं। यहां पर कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज भी हैं। रूस में MBBS की औसतन सालाना फीस 2 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है। स्टूडेंट्स के लिए यहां पर हॉस्टल फीस भी कम है। इसके अलावा खाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है। हालांकि, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा NMC से मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही एडमिशन लें।
कजाकिस्तान में MBBS करने का खर्च
विदेश में MBBS करने के लिए कजाकिस्तान भी एक अच्छा देश है, जहां पर स्टूडेंट्स से 3 लाख से 5 लाख रुपये सालाना फीस ली जाती है। छह साल के टोटल कोर्स की फीस 18 लाख से 30 लाख रुपये के बीच हो जाती है। स्टूडेंट्स को रहने-खाने के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। यहां पर वीजा और ट्रैवल का खर्च भी बाकी कई मुल्कों से काफी कम है।
फिलीपींस में MBBS का खर्च
किफायती MBBS के लिए बेस्ट देशों की जब भी बात होती है, तो उसमें फिलीपींस का नाम जरूर लिया जाता है। यहां पर सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलजों की फीस 2.5 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। कुल मिलाकर आप 15 लाख से 30 लाख रुपये के बीच में फिलीपींस में डॉक्टर बन सकते हैं। यहां का करिकुलम अमेरिकी एजुकेशन सिस्टम पर आधारित है।
You may also like
क्या अकेलापन मौत का कारण बन सकता है? कामयाब युवा क्यों करते हैं आत्महत्या? एक्सपर्ट ने बताया चौंकाने वाला सच
गुलाम नबी बोले, अब ट्रंप का अध्याय बंद, पीएम मोदी ने कर दिया स्पष्ट, 'ऑपरेशन सिंदूर' में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया
मकाऊ ओपन : लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में, आयुष शेट्टी बाहर
यशस्वी जायसवाल को अपनी कमजोरी पर काम करना होगा : संजय बांगर
भू-माफियाओं ने कब्रिस्तान चला दिया बुलडोजर, दिखने लगी हड्डियां, भागे-भागे कलेक्टर ऑफिस पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग