नई दिल्लीः चांदनी चौक के किनारी बाजार में एक कपड़ा कारोबारी को उनके कर्मचारियों ने ही 15 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी दुकान की छुट्टी के दिन दुकान पर आए और गल्ले से कैश लेकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने अपना फोन बंद कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
दुकान का पीछे वाला दरवाजा खुला पड़ा थापुलिस सूत्र ने बताया, 36 वर्षीय पीड़ि तरंग गुप्ता नोएडा में रहते हैं। चांदनी चौक के किनारी बाजार में उनकी फैंसी ड्रेस बेचने की दुकान चलाते हैं। 2 नवंबर को उन्होंने दुकान पर काम करने वाले आयुष को सुबह दुकान पर बुलाया था। क्योंकि किसी कस्टमर को माल डिलिवर करना था। आयुष ने दुकान खोली और दोपहर करीब 12 बजे उसने देखा कि दुकान का पीछे वाला दरवाजा खुला पड़ा था। यह बात आयुष ने तरंग को बताई। तरंग ने उसे गल्ला चेक करने के लिए कहा।
गल्ले में रखे 15 लाख रुपये गायब गल्ला चेक करने पर पता चला कि गल्ले में रखे 15 लाख रुपये गायब हैं। तरंग फौरन दुकान पर आए और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसमें दुकान पर काम करने वाले लड़के उसी दिन सुबह करीब साढ़े 6 बजे दुकान की पीछे वाली सड़क पर आता हुआ दिखाई दिया। पंकज दुकान की तरफ आया। जबकि दिनेश बाहर खड़ा पहरा दे रहा था। तरंग ने उनके फोन पर कॉल की तो फोन बंद मिला। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस ने 4 नवंबर को मामले में केस दर्ज किया। हालांकि वह अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। पीड़ित को यही आश्वासन दिया जा रहा है कि वह आरोपियों की तलाश कर रही है।
बहाने से ली थी चाबीआयुष ने तरंग को यह भी बताया कि शनिवार रात जब दुकान बंद की थी तो पंकज ने बहाने से दुकान की चाबी मांगी थी। उसने कहा था कि उसकी जैकेट अंदर रह गई है। वह अंदर चैकेट लेने गए और करीब 5-10 मिनट बाद जैकेट लेकर वापस आया। माना जा रहा है कि जब पंकज अंदर दुकान में गया था तो वह दुकान का पिछला दरवाजा अंदर से खोल आया होगा। इसके बाद दोनों सुबह आए और कैश लेकर चले गए।
जिम का सामान खरीदने के बहाने युवक को लगाया चूनाईस्ट दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक को OLX पर जिम का सामान बेचना काफी महंगा पड़ा। दरअसल एक जालसाज ने सामान खरीदने के बहाने युवक को एक लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने युवक के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 25 वर्षीय पीड़ित युवक शकरपुर के स्कूल ब्लॉक में रहता है। कुछ समय पहले उन्होंने OLX पर जिम का सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। जिसे राजेश मिश्रा ने खरीदने की इच्छा जाहिर की।
आरोपी ने पेटीएम के जरिए भुगतान करने की बात कही। मगर युवक के अकाउंट में रकम क्रेडिट नहीं हुई। बल्कि उसके अकाउंट से डेबिट हो गई। इस तरह अलग-अलग माध्यम से ट्रांजेक्शन करने की बात कहकर वह भुगतान करने का नाटक करता रहा, इधर हर बार युवक के अकाउंट से ही रुपये कटते रहे। आरोपी ने कुल 8 ट्रांजेक्शन में 1,01799 रुपये निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। जिस पर अब केस दर्ज कर लिया गया है।
दुकान का पीछे वाला दरवाजा खुला पड़ा थापुलिस सूत्र ने बताया, 36 वर्षीय पीड़ि तरंग गुप्ता नोएडा में रहते हैं। चांदनी चौक के किनारी बाजार में उनकी फैंसी ड्रेस बेचने की दुकान चलाते हैं। 2 नवंबर को उन्होंने दुकान पर काम करने वाले आयुष को सुबह दुकान पर बुलाया था। क्योंकि किसी कस्टमर को माल डिलिवर करना था। आयुष ने दुकान खोली और दोपहर करीब 12 बजे उसने देखा कि दुकान का पीछे वाला दरवाजा खुला पड़ा था। यह बात आयुष ने तरंग को बताई। तरंग ने उसे गल्ला चेक करने के लिए कहा।
गल्ले में रखे 15 लाख रुपये गायब गल्ला चेक करने पर पता चला कि गल्ले में रखे 15 लाख रुपये गायब हैं। तरंग फौरन दुकान पर आए और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। जिसमें दुकान पर काम करने वाले लड़के उसी दिन सुबह करीब साढ़े 6 बजे दुकान की पीछे वाली सड़क पर आता हुआ दिखाई दिया। पंकज दुकान की तरफ आया। जबकि दिनेश बाहर खड़ा पहरा दे रहा था। तरंग ने उनके फोन पर कॉल की तो फोन बंद मिला। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस ने 4 नवंबर को मामले में केस दर्ज किया। हालांकि वह अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। पीड़ित को यही आश्वासन दिया जा रहा है कि वह आरोपियों की तलाश कर रही है।
बहाने से ली थी चाबीआयुष ने तरंग को यह भी बताया कि शनिवार रात जब दुकान बंद की थी तो पंकज ने बहाने से दुकान की चाबी मांगी थी। उसने कहा था कि उसकी जैकेट अंदर रह गई है। वह अंदर चैकेट लेने गए और करीब 5-10 मिनट बाद जैकेट लेकर वापस आया। माना जा रहा है कि जब पंकज अंदर दुकान में गया था तो वह दुकान का पिछला दरवाजा अंदर से खोल आया होगा। इसके बाद दोनों सुबह आए और कैश लेकर चले गए।
जिम का सामान खरीदने के बहाने युवक को लगाया चूनाईस्ट दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक को OLX पर जिम का सामान बेचना काफी महंगा पड़ा। दरअसल एक जालसाज ने सामान खरीदने के बहाने युवक को एक लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने युवक के बयान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 25 वर्षीय पीड़ित युवक शकरपुर के स्कूल ब्लॉक में रहता है। कुछ समय पहले उन्होंने OLX पर जिम का सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। जिसे राजेश मिश्रा ने खरीदने की इच्छा जाहिर की।
आरोपी ने पेटीएम के जरिए भुगतान करने की बात कही। मगर युवक के अकाउंट में रकम क्रेडिट नहीं हुई। बल्कि उसके अकाउंट से डेबिट हो गई। इस तरह अलग-अलग माध्यम से ट्रांजेक्शन करने की बात कहकर वह भुगतान करने का नाटक करता रहा, इधर हर बार युवक के अकाउंट से ही रुपये कटते रहे। आरोपी ने कुल 8 ट्रांजेक्शन में 1,01799 रुपये निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। जिस पर अब केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like

योगी आदित्यनाथ अच्छी सरकार चला रहे... राजनाथ सिंह के बयान का अर्थ समझिए, 2027 को लेकर किया बड़ा दावा

Neha Malik Sexy Video : एक्ट्रेस ने दिए सेक्सी पोज, बढ़ा दिया सोशल मीडिया का पारा

विकास के लिए एकजुट होकर वोट कर रही बिहार की जनता: मंत्री अशोक चौधरी

फर्जी वेबसाइट के जरिए कूटरचित प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया, पश्चिम बंगाल से कनेक्शन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में 64.69% रिकॉर्ड मतदान, दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज




