फराह खान और उनके कुक दिलीप का कोई जवाब नहीं। हर व्लॉग के जरिए दोनों की केमिस्ट्री और मस्ती फैंस का दिल जीत रही है। हाल ही के व्लॉग में फराह और दिलीप एक्टर बोमन ईरानी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पारसी डिशेज बनाना सीखा। इसी दौरान दिलीप ने फराह के बारे में खुलासा किया कि कैमरा बंद होने के बाद फराह खान कैसा बर्ताव करती हैं और कैसी हैं।
व्लॉग में फराह खान कुक दिलीप को वॉर्निंग देती दिखीं कि अगर वह बोमन ईरानी के साथ फ्लर्ट करें, तो उनके पति शिरीष कुंदर को न बताएं। फराह ने कहा कि बोमन ईरानी उनके फेवरेट हैं। इस पर बोमन कुक दिलीप को साइड में ले गए ताकि अकेले में बात कर सकें। फिर उन्होंने कैमरा बंद करवा दिया और दिलीप से कुछ बातें पूछीं।
बोमन ने पूछा कैमरा बंद होने पर कैसी हैं फराह? कुक दिलीप ने बताया
बोमन ईरानी ने दिलीप से पूछा, 'फराह कैमरे के सामने इतनी अच्छी बातें करती है, जब कैमरा बंद होता है तो कैसी है?' दिलीप ने कहा, 'बहुत खड़ूस हैं।' बोमन ने फिर पूछा कि वैसे तो फराह खान हमेशा ही उनके सामने उनकी तारीफ करती हैं, पर क्या कैमरे के पीछे भी ऐसी हैं? इस पर दिलीप बोले, 'नहीं, आपकी बहुत बुराई करती हैं।'
दिलीप बोले- खूब सारा खाती हैं फराह मैम
बोमन ईरानी ने फिर पूछा कि क्या फराह खान डाइट पर हैं, और डाइट के दौरान वह क्या खाती हैं। तो दिलीप ने कहा, 'डाइट पे नहीं हैं फराह मैम। खूब सारा खाती हैं। डाइट पे दाल-चावल, सूप चावल...पर जब डाइट पे नहीं होती हैं तो खूब सारा खाती हैं।'
फराह खान को अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे दिलीप
दिलीप की बात करें, तो उन्हें स्टारडम फराह खान के व्लॉग्स के कारण मिली है। दिलीप, फराह के साथ एक दशक से भी लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। फराह ने बताया था कि दिलीप उन्हें अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे। अजय देवगन के यहां दिलीप के भाई भोला काम करते हैं। दिलीप का परिवार बिहार में रहता है और फराह उनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं।
व्लॉग में फराह खान कुक दिलीप को वॉर्निंग देती दिखीं कि अगर वह बोमन ईरानी के साथ फ्लर्ट करें, तो उनके पति शिरीष कुंदर को न बताएं। फराह ने कहा कि बोमन ईरानी उनके फेवरेट हैं। इस पर बोमन कुक दिलीप को साइड में ले गए ताकि अकेले में बात कर सकें। फिर उन्होंने कैमरा बंद करवा दिया और दिलीप से कुछ बातें पूछीं।
बोमन ने पूछा कैमरा बंद होने पर कैसी हैं फराह? कुक दिलीप ने बताया
बोमन ईरानी ने दिलीप से पूछा, 'फराह कैमरे के सामने इतनी अच्छी बातें करती है, जब कैमरा बंद होता है तो कैसी है?' दिलीप ने कहा, 'बहुत खड़ूस हैं।' बोमन ने फिर पूछा कि वैसे तो फराह खान हमेशा ही उनके सामने उनकी तारीफ करती हैं, पर क्या कैमरे के पीछे भी ऐसी हैं? इस पर दिलीप बोले, 'नहीं, आपकी बहुत बुराई करती हैं।'
दिलीप बोले- खूब सारा खाती हैं फराह मैम
बोमन ईरानी ने फिर पूछा कि क्या फराह खान डाइट पर हैं, और डाइट के दौरान वह क्या खाती हैं। तो दिलीप ने कहा, 'डाइट पे नहीं हैं फराह मैम। खूब सारा खाती हैं। डाइट पे दाल-चावल, सूप चावल...पर जब डाइट पे नहीं होती हैं तो खूब सारा खाती हैं।'
फराह खान को अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे दिलीप
दिलीप की बात करें, तो उन्हें स्टारडम फराह खान के व्लॉग्स के कारण मिली है। दिलीप, फराह के साथ एक दशक से भी लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। फराह ने बताया था कि दिलीप उन्हें अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे। अजय देवगन के यहां दिलीप के भाई भोला काम करते हैं। दिलीप का परिवार बिहार में रहता है और फराह उनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रही हैं।
You may also like
टैरिफ मुद्दे पर वाणिज्य मंत्रालय को सार्वजनिक तौर पर देना चाहिए स्पष्टीकरण: आदित्य ठाकरे
जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ पर गोरखा समाज में जश्न का माहौल, पीएम मोदी का जताया आभार
Stuart Broad ने चुनी इंडिया-इंग्लैंड की कॉम्बाइंड प्लइंग 11, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप स्कोरर Gill और Jadeja नमो निशान नहीं
शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल... चुनाव से कानून व्यवस्था तक, यूनुस सरकार में चीजें सुधरीं या और बिगड़े हालात?
Satna News: डूबती पत्नी को जिंदगी देकर खुद मौत को गले लगाया, तालाब किनारे भीड़ के सामने तड़प-तड़प निकल गई जान