अगली ख़बर
Newszop

'हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह...' वेस्टइंडीज के दिग्गज ने यशस्वी जायसवाल लगाई स्पेशल गुहार, फिर मिला ऐसा जवाब

Send Push
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शानदार फॉर्म से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में उनसे गुजारिश कर डाली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 175 रनों की शानदार पारी खेली। जायसवाल अपनी शानदार पारी के दम पर दोहरा शतक बनाने से चूक गए, जब वे कप्तान शुभमन गिल के साथ एक गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 22 चौकों की मदद से 173 रन बना लिए थे।

लारा ने की तारीफ
बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में महान क्रिकेटर लारा ने जायसवाल की इस धमाकेदार पारी की तारीफ की। जब दोनों की बातचीत हुई, तो लारा ने जायसवाल से कहा, 'हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो।' इस पर जायसवाल ने विनम्रता से जवाब दिया, 'नहीं, बस कोशिश कर रहा हूं।' लारा और सर विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज मैदान पर मौजूद थे और उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई अपनी आंखों से देखी।


रिकॉर्ड्स की नई सीढ़ी

इस शानदार पारी के साथ जायसवाल ने 604 दिनों के बाद घर पर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 209 और 214 रनों की दोहरी शतकीय पारियां खेली थीं। जायसवाल के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में सात शतक हो गए हैं। वह 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन 12 शतकों के साथ टॉप पर हैं।


जायसवाल की यह आक्रामक पारी यह साबित करती है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के एक मजबूत स्तंभ हैं। उनकी बल्लेबाजी में वह दम है कि वे किसी भी गेंदबाज पर हावी हो सकते हैं। लारा ने भी जायसवाल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें