अगली ख़बर
Newszop

Rail Accident: झारखंड के सिमडेगा में रेल हादसा, हटिया-राउरकेला रेलखंड पर मालगाड़ी हुई बेपटरी; 10 बोगियां हुई डिरेल

Send Push
रांचीः झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हटिया-राउरकेला रेलखंड के कानारोवां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा कानारोआ स्टेशन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अप और डाउन दोनों ही रेल लाइनें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

10 बोगियां बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार, कुल 10 बोगियां बेपटरी हो गईं, जिससे ट्रैक के दोनों ओर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। हादसे के बाद रेलवे की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और लाइन को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान

फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन भारी माल लदी बोगियों के पटरी से उतरने से ट्रैक को गंभीर नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री और मालगाड़ियां रोकी या डायवर्ट की गई हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी लगातार मौके की निगरानी कर रहे हैं। अनुमान है कि ट्रैक मरम्मत और यातायात बहाली में कई घंटे लग सकते हैं। रांची रेल मंडल की प्रबंधक करुणा निधि सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें