नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेंशन योजनाओं को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने एक चौंकाने वाला लेकिन रणनीतिक सुझाव दिया है। फिंच का मानना है कि कागजों पर, KKR अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ट्रेड विंडो में बेचकर बड़ा मुनाफा कमा सकती है, हालांकि उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि फ्रेंचाइजी अपने इस मैच विनर को कभी नहीं छोड़ेगी।
एक शानदार ट्रेड का मौका
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, 37 साल के रसेल के भविष्य पर बात करते हुए फिंच ने कहा कि रसेल का कद और बाजार में उनकी पहचान उन्हें अभी भी सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बनाती है। फिंच ने अपनी बात को विवादास्पद बताते हुए कहा, 'यह एक विवादास्पद बात है। लेकिन मुझे लगता है कि KKR एक शानदार ट्रेड कर सकते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगे। वे कभी भी रसेल को नहीं छोड़ेंगे।' फिंच का यह बयान दिखा रहा है कि KKR के सामने किस तरह की मजबूरियां हैं।
खराब फॉर्म के बावजूद KKR को रसेल पर विश्वास
आंद्रे रसेल 2014 से KKR का अभिन्न अंग रहे हैं और उन्होंने टीम की सभी खिताबी जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, साथ ही दो बार MVP भी रहे हैं। हालांकि, 37 साल के रसेल का पिछला सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 18.55 की औसत से 167 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में पूरे सीजन में सिर्फ 8 विकेट लिए। भले ही उनका फॉर्म KKR को आगे बढ़ने का संकेत दे, लेकिन उनका इतिहास और अनुभव फ्रेंचाइजी को उन्हें खोने से रोकेगा। फिंच ने कहा कि रसेल की उपस्थिति टीम के लिए बेहद जरूरी है।
फिंच के अन्य सुझाव
इसी बातचीत के दौरान, फिंच ने KKR के अन्य खिलाड़ियों पर भी राय दी। उन्होंने सुझाव दिया कि वेंकटेश अय्यर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को KKR रिलीज कर सकती है, वहीं तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को उनके शानदार पहले सीजन के बाद रिटेन किया जाना चाहिए। IPL 2025 में KKR ने खराब प्रदर्शन करते हुए आठवां स्थान हासिल किया था। अब रिटेंशन की समय सीमा नजदीक है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR रसेल के अनुभव को महत्व देती है या युवा प्रतिभाओं पर दांव लगाती है।
एक शानदार ट्रेड का मौका
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, 37 साल के रसेल के भविष्य पर बात करते हुए फिंच ने कहा कि रसेल का कद और बाजार में उनकी पहचान उन्हें अभी भी सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक बनाती है। फिंच ने अपनी बात को विवादास्पद बताते हुए कहा, 'यह एक विवादास्पद बात है। लेकिन मुझे लगता है कि KKR एक शानदार ट्रेड कर सकते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगे। वे कभी भी रसेल को नहीं छोड़ेंगे।' फिंच का यह बयान दिखा रहा है कि KKR के सामने किस तरह की मजबूरियां हैं।
खराब फॉर्म के बावजूद KKR को रसेल पर विश्वास
आंद्रे रसेल 2014 से KKR का अभिन्न अंग रहे हैं और उन्होंने टीम की सभी खिताबी जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, साथ ही दो बार MVP भी रहे हैं। हालांकि, 37 साल के रसेल का पिछला सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 18.55 की औसत से 167 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में पूरे सीजन में सिर्फ 8 विकेट लिए। भले ही उनका फॉर्म KKR को आगे बढ़ने का संकेत दे, लेकिन उनका इतिहास और अनुभव फ्रेंचाइजी को उन्हें खोने से रोकेगा। फिंच ने कहा कि रसेल की उपस्थिति टीम के लिए बेहद जरूरी है।
फिंच के अन्य सुझाव
इसी बातचीत के दौरान, फिंच ने KKR के अन्य खिलाड़ियों पर भी राय दी। उन्होंने सुझाव दिया कि वेंकटेश अय्यर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को KKR रिलीज कर सकती है, वहीं तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को उनके शानदार पहले सीजन के बाद रिटेन किया जाना चाहिए। IPL 2025 में KKR ने खराब प्रदर्शन करते हुए आठवां स्थान हासिल किया था। अब रिटेंशन की समय सीमा नजदीक है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR रसेल के अनुभव को महत्व देती है या युवा प्रतिभाओं पर दांव लगाती है।
You may also like

एशिया कप में फिसड्डी, लेकिन कमजोर श्रीलंका देखते ही ठोक दिया शतक, ऐसे ही रिकॉर्ड बनाए जा रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज

Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन का रिजल्ट से पहले ही 'सरेंडर', बिहार चुनाव के एग्जिट पोल्स में NDA को बहुमत से बौखलाई RJD

Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन को बड़ा झटका, अधिकांश सर्वे में RJD गठबंधन की भारी हार का अनुमान; NDA को बढ़त।

आईएएनएस-मैटराइज एग्जिट पोल : बिहार के चार रीजन में मोदी-नीतीश का जादू, सीमांचल में एनडीए-महागठबंधन में टक्कर

Sunny Leone Sexy Video : सनी लियोनी की सेक्सी वीडियो देख आपके उड़ जाएंगे होश




