हुमा कुरैशी की मच अवेटेड सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो चर्चा में हैं। इस पॉलिटिकल ड्रामा में हुमा कुरैशी ने रानी भारती नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जिसे पॉलिटिक्स की कोई समझ या जानकारी नहीं थी। लेकिन अब वह बड़े-बड़े नेताओं और पार्टियों की नाक में दम कर रही है। 'महारानी' के पिछले तीन सीजन धमाकेदार रहे और अब 'महारानी सीजन 4' और भी जबरदस्त होने वाला है। इस बार भारती के साथ-साथ उनका बेटा और बेटी भी मैदान में है।   
   
'महारानी सीजन 4' के ट्रेलर में क्या है?
'महारानी सीजन 4' रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी की बिहार की राजनीति से निकलकर दिल्ली की राजनीति में कदम रखेंगी। इस बार उनकी नजरें दिल्ली की राज गद्दी यानी प्रधानमंत्री बनने पर हैं। सीरीज में उनकी बेटी का रोल श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है। वह मां रानी भारती की विरासत को आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश करती नजर आएंगी। दिलचस्प बात ये है कि बिहार में 6 नवंबर को चुनाव हैं और एक दिन बाद ही 'महारानी सीजन 4' रिलीज हो रही है।
   
माहेश्वरी कमिशन बनेगा रानी भारती देवी के गले की फांस?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हुमा के बारे में बात करते हुए एक नेता बोलता है, 'इन्हें कुछ लोग गंवारिन कहते हैं। हत्यारिन कहते हैं। फिर अमित सियाल के किरदार को दिखाया जाता है, जो हुमा को कुर्सी पाने से रोकने के लिए एक तरीका बताता है। वह कहता है कि चिड़िया को रोकने का पिंजरा सिर्फ माहेश्वरी कमिशन है। इसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि 10 साल पहले हुई गवर्नर की हत्या में रानी भारती का हाथ था।
   
यहां देखिए 'महारानी सीजन 4' का नया ट्रेलर:
      
कब और कहां देखें 'महारानी सीजन 4', ये है कास्ट
कुल मिलाकर, रानी भारती को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए तमाम तरह की साजिशें और हथकंडे अपनाएं जाएंगे। अब रानी इस सबसे लड़ पाती हैं या हार जाती हैं यह 'महारानी सीजन 4' देखने पर ही पता चलेगा। वैसे ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। 'महारानी सीजन 4' में हुमा कुरैशी और श्वेता प्रसाद के अलावा अमित सियाल, शार्दुल भारद्वाज, विपिन शर्मा, प्रमोद पाठक और विनीत कुमार भी हैं।
  
'महारानी सीजन 4' के ट्रेलर में क्या है?
'महारानी सीजन 4' रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी की बिहार की राजनीति से निकलकर दिल्ली की राजनीति में कदम रखेंगी। इस बार उनकी नजरें दिल्ली की राज गद्दी यानी प्रधानमंत्री बनने पर हैं। सीरीज में उनकी बेटी का रोल श्वेता बसु प्रसाद ने निभाया है। वह मां रानी भारती की विरासत को आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश करती नजर आएंगी। दिलचस्प बात ये है कि बिहार में 6 नवंबर को चुनाव हैं और एक दिन बाद ही 'महारानी सीजन 4' रिलीज हो रही है।
माहेश्वरी कमिशन बनेगा रानी भारती देवी के गले की फांस?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हुमा के बारे में बात करते हुए एक नेता बोलता है, 'इन्हें कुछ लोग गंवारिन कहते हैं। हत्यारिन कहते हैं। फिर अमित सियाल के किरदार को दिखाया जाता है, जो हुमा को कुर्सी पाने से रोकने के लिए एक तरीका बताता है। वह कहता है कि चिड़िया को रोकने का पिंजरा सिर्फ माहेश्वरी कमिशन है। इसकी रिपोर्ट से पता चलता है कि 10 साल पहले हुई गवर्नर की हत्या में रानी भारती का हाथ था।
यहां देखिए 'महारानी सीजन 4' का नया ट्रेलर:
कब और कहां देखें 'महारानी सीजन 4', ये है कास्ट
कुल मिलाकर, रानी भारती को प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए तमाम तरह की साजिशें और हथकंडे अपनाएं जाएंगे। अब रानी इस सबसे लड़ पाती हैं या हार जाती हैं यह 'महारानी सीजन 4' देखने पर ही पता चलेगा। वैसे ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम किया जाएगा। 'महारानी सीजन 4' में हुमा कुरैशी और श्वेता प्रसाद के अलावा अमित सियाल, शार्दुल भारद्वाज, विपिन शर्मा, प्रमोद पाठक और विनीत कुमार भी हैं।
You may also like
 - दुनिया में सिर्फ दो ही सुपरपावर... ट्रंप और जिनपिंग के 'G-2 प्लान' से सवालों के घेरे में क्वाड, भारत के लिए खतरे की घंटी?
 - भारत में नवजात शिशुओं के लिए 'पोषण देखभाल' पर जोर, ईएनसी से ईएनएनसी की ओर
 - 'लखपति से करोड़पति' बनने की राह! RJD के बाद NDA जारी किया घोषणा पत्र, जाने मेट्रो से लेकर 4 एयरपोर्ट तक क्या कुछ हुए बड़े एलान ?
 - 'अरे, ये फिर से मोटे...' अदनान सामी को देख चौंके फैंस, बीवी रोया और बेटी मेदिना संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे
 - गिफ्ट निफ्टी ने 9,16,576 करोड़ रुपए का अपना सबसे अधिक मंथली टर्नओवर किया हासिल




