Reddit यूजर ने पोस्ट करके बताई बात
Reddit यूजर ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वे सो रहे थे और उनका फोन चार्जिंग पर लगा है। यह फोन Google Pixel 6a था। footymanageraddict रेडिट यूजर के अनुसार, फोन उनके सिर से 40 सेंमीटर दूर ही रखा था। उनकी आंख एक धमाके की आवाज से खुली है। पूरे कमरे में धुंआ और उसकी बदबू थी। जब तक उन्होंने देखा, तब तक फोन आग पकड़ चुका था। चादरों में आग लग गई थी। कमरे में रखा एसी भी नीचे की तरफ से डैमेज हो गया था। धुएं के कारण उनका गला पूरे दिन दर्द करता रहा।
इस तरह बच गया यूजर

इसके बाद उन्होंने ईमेल के जरिए हेल्प टीम से संपर्क किया। इसके अलावा, उन्होंने फोरम पर पोस्ट भी किया। यूजर ने बताया कि यह एख भयानक एक्सपीरियंस था। उनकी खुशकिस्मत थी कि बैटरी वाला हिस्सा उनसे दूर था और मेरी तरफ नहीं था। अगर ऐसा होता तो शायद यूजर को भी नुकसान पहुंत सकता था। पोस्ट में उन्होंने फोन की फोटोज भी शेयर की हैं। यह हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। अकसर लोग फोन को चार्जिंग में लगाकर सो जाते हैं और फोन चार्जिंग में लगा रहता है।
फोन में पहली भी आई कई दिक्कतें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गूगल पिक्सल 6ए में कोई दिक्कत की खबर सामने आई है। 2022 में लॉन्च होने के बाद से अब तक कई यूजर्स को डिवाइस में दिक्कतें आईं। कंपनी ने फोन को किफायती दाम में लॉन्च किया था। हालांकि, लॉन्च होने के बाद से ही इसकी परफॉर्मेंस में कमी की शिकायतें आ रही थीं। अपडेट के साथ फोन की बैटरी लाइफ भी खराब हो गई थी। अभी भी गूगल पिक्सल 6ए में दिक्कतें आ रही हैं।
आप भी न करें गलती
फोन को बहुत गर्म तापमान वाली जगह न रखें।
You may also like
ये हैं भारत केˈ 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
सांप ने किसान कोˈ काटा तो गुस्से में किसान ने सांप को ही काटकर खा गया फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते
पोते के प्यार मेंˈ पागल हुई दादी 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप
शरीर पर तिल के संकेत: जानें प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का क्या मतलब होता है
जेम्स कैमरून की नई फिल्म 'घोस्ट्स ऑफ हिरोशिमा' का निर्देशन