पोलैंड
यूरोप में MBBS के लिए पोलैंड सबसे बेहतरीन देशों में से एक है। यहां पर 6 साल में मेडिकल डिग्री मिल जाती है, जिसमें क्लिनिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप का भी समय शामिल है। पोलैंड में पूरे कोर्स की फीस 63 लाख से 80 लाख रुपये के बीच होगी। यहां रहने-खाने का महीने भर का खर्च 28 हजार से 50 हजार रुपये के बीच है। पोलैंड 3 से 6 हफ्तों में स्टूडेंट वीजा भी दे देता है। अगर यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज की बात करें, तो इसमें मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ वारसॉ, जगियेलोनियन यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज (क्राकोव), पॉज्नान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ डांस्क और मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉड्ज शामिल हैं। (Pexels)
चेक रिपब्लिक
मध्य यूरोप में स्थित चेक रिपब्लिक भी मेडिकल डिग्री हासिल करने के लिए बेस्ट देश है। यहां भी आप 6 साल में डॉक्टर बन सकते हैं। चेक रिपब्लिक में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 9.5 लाख से 11.5 लाख रुपये तक है। रहने-खाने का खर्च 48 हजार से 72 हजार रुपये महीना है। यहां वीजा मिलने में 2 हफ्ते का समय लग जाता है। चेक रिपब्लिक के टॉप मेडिकल संस्थानों में चार्ल्स यूनिवर्सिटी, मासारिक यूनिवर्सिटी (ब्रनो), पलाकी यूनिवर्सिटी (ओलोमौक), ओस्ट्रावा यूनिवर्सिटी (ओस्ट्रावा), दक्षिण बोहेमिया यूनिवर्सिटी (सेस्के बुडोजोविस) शामिल हैं। (Pexels)
हंगरी
विदेश में MBBS करने की सोच रहे छात्रों के लिए हंगरी भी बेस्ट देश है। यहां पर 6 साल में मेडिकल डिग्री मिल जाती है, जिसमें क्लिनिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप शामिल है। हंगरी में औसतन सालाना ट्यूशन फीस 14.5 लाख से 15.5 लाख रुपये के बीच है। इस देश में रहने-खाने पर हर महीने 48 हजार से 72 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। यहां आप 30 से 60 दिन में वीजा हासिल कर लेंगे। डेब्रेसेन यूनिवर्सिटी, सेमेल्विस यूनिवर्सिटी (बुडापेस्ट), सेज्ड यूनिवर्सिटी, पेक्स यूनिवर्सिटी (पेक्स) और इओटवोस लोरंड यूनिवर्सिटी (बुडापेस्ट) देश के टॉप संस्थान हैं। (Pexels)
स्लोवाकिया

मध्य यूरोप में स्थित स्लोवाकिया में आप 6 साल में MBBS की डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसमें एक साल की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप भी शामिल हैं। यहां औसतन सालाना ट्यूशन फीस 8.5 लाख से 13 लाख रुपये के बीच है। स्लोवाकिया में आपके रहने-खाने का खर्च 48 हजार से 77 हजार रुपये महीने के बीच आएगा। यहां पर भी आपको 30 से 60 दिन में वीजा मिलेगा। कोमेनियस यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन (ब्रातिस्लावा), पावोल जोजेफ सफारिक यूनिवर्सिटी (कोसिसे), मार्टिन में जेसनियस फैकल्टी ऑफ मेडिसिन (कोमेनियस यूनिवर्सिटी), ब्रातिस्लावा में स्लोवाक मेडिकल यूनिवर्सिटी और कोसिसे में पशु चिकित्सा और फार्मेसी यूनिवर्सिटी टॉप संस्थान हैं। (Pexels)
जॉर्जिया
पूर्वी यूरोप में स्थित जॉर्जिया MBBS के लिए काफी पॉपुलर देश है। यहां मेडिकल डिग्री के लिए औसतन सालाना ट्यूशन फीस 5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच है। रहने-खाने के लिए आपको हर महीने 34 हजार से 60 हजार रुपये देने पड़ेंगे। जॉर्जिया में आपको एक महीने में वीजा मिल जाएगा। त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (TSMU), बटुमी शोता रुस्तवेली स्टेट यूनिवर्सिटी (BSU), जॉर्जियन नेशनल यूनिवर्सिटी (SEU), ग्रिगोल रोबाकिड्ज यूनिवर्सिटी, BAU इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बटुमी जैसे टॉप संस्थान जॉर्जिया में स्थित है। (Pexels)
You may also like
(अपडेट) मप्रः बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
ऑपरेशन सिन्दूर : सम्मान में मातृशक्ति निकालेंगी विशाल गौरव यात्रा, तैयारी पूरी
रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के तहत संदहा से चंदौली तक निर्माण कार्य ने जोर पकड़ा
सीआरपीएफ महानिदेशक ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था को परखा
सहायक अध्यापक भर्ती : तीन याचियों को राहत, पुनर्मूल्यांकन का निर्देश, शेष सभी याचिकाएं खारिज