कराची: आईपीएल 2025 में सोमवार को एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को आसानी से हरा दिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी पाकिस्तान सुपर लीग का एक्शन जारी है। लीग के 11वें मैच में कराची किंग्स के सामने पेशावर जाल्मी थी। अब तक पीएसएल में एकतरफा मुकाबला हो रहा था। लेकिन कराची और पेशावर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिरी ओवर में मैच का नतीजा निकला। कप्तान बाबर की धीमी पारीपीएसएल के इस सीजन में बाबर आजम का बल्ला अभी तक शांत था। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ तीन रन बनाए थे। अपने चौथे मैच में उनके बल्ले से रन निकले लेकिन इसका वह काफी स्लो थे। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने 41 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। हालांकि पिच भी बैटिंग के लिए आसान नहीं थी। उनकी टीम पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए। अंत में 13 गेंदों पर अल्जारी जोसेफ ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह को 3-3 विकेट मिले। आखिरी ओवर में कराची जीतीकराची किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। टिम सेफर्ट पहली ही गेंद पर ल्यूक वुड का शिकार बो गए। फॉर्म में चल रहे जेम्स विंस भी फेल रहे। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने फिफ्टी तो लगाई लेकिन खुलकर नहीं खेल पाए। 47 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद वॉर्नर आउट हुए। इसके बाद मैच फंस गया। आखिरी ओवर में जीत के लिए कराची को 9 रन चाहिए थे। हुसैन तलात के खिलाफ खुशदिल शाह ने पहली गेंद पर चौका मारा। फिर उन्होंने एक रन लिया। तीसरे गेंद पर चौका मारकर हसन अली ने अपनी टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। दो विकेट लेने वाले खुशदिल शाह 17 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में कराची की यह तीसरी जीत है और टीम टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं पेशावर को अभी तक सिर्फ एक जीत मिली है। 4 मैचों में टीम तीन हार चुकी है। वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
You may also like
टाइगर श्रॉफ को जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव : लेफ्ट और राइट संगठनों ने दिखाई ताकत, मशाल जुलूस में नारेबाजी
डेविड वॉर्नर 13000 T20 रन बनाने वाले अपने देश के पहले क्रिकेटर बने, पाकिस्तान की धरती पर पहली बार किया ऐसा
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग ι
Land Registration: ऐसे होती है जमीन की रजिस्ट्री, जानें पूरी प्रक्रिया