अहमदाबाद: भारत के चीफ ऑफ ऑर्मी स्टॉफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को गुजरात के दौरे पर एसपी वेस्ट कच्छ विकास सुंडा को सम्मानित किया। उपेंद्र द्विवेदी ने अपने हाथों से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अच्छे काम के लिए सराहना भी की। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी विकास सुंडा काफी तेजतर्रार और सक्रिय पुलिस ऑफिसर हैं। गुजरात में कच्छ और बनासकांठा जिले पाकिस्तान के काफी नजदीक हैं। इन जिलों में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हाई अलर्ट रहा था। कच्छ में ईस्ट और वेस्ट दो एसपी जिले को संभालते हैं जबकि बनासकांठा में सरकार में दो दिन पहले ही एक नया जिला बनाकर नए एसपी की नियुक्ति की है।
उपेंद्र द्विवेदी ने मिलाया हाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के सिलसिले में कच्छ पहुंचे चीफ ऑफ ऑर्मी स्टॉफ उपेंद्र द्विवेदी ने एसपी विकास सुंडा से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हाेंने अच्छे काम के लिए विकास सुंडा की तारीफ भी की। विकास सुंडा बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी भी हैं। बेहद फिट रहने वाले सुंडा बचपन में रेलवे के ग्राउंड पर बॉस्केलबॉल खेलते थे। वह इस खेल में भारत की तरफ से कई देशों में खेल चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस पर विकास सुंडा को उनकी अच्छे काम के लिए सम्मान के लिए चुना गया था। रक्षा मंत्री के दौरे के लिए जब सीओएएस भुज पहुंचे तो उन्होंने फिर से सुंडा की हौसला अफजाई की।
कौन हैं विकास सुंडा?
विकास सुंडा गुजरात कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलरूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले विकास सुंडा की खेलों में अच्छी रुचि है। वह बॉस्केटबॉल खेलते हैं। इस एसपी कच्छ बनने से पहले गुजरात में एसडीपीओ भरूच, एसडीपीओ वेरावल और एएसपी भरूच की जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। पिछले साल दिसंबर मे विकास सुंडा को एसपी कच्छ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अभी तक उन्होंने कच्छ के मोर्चे पर खुद को काफी एक्टिव पुलिस ऑफिसर साबित किया है। विकास भले ही आज आईपीएस बन गए हैं लेकिन उनके अंदर का खिलाड़ी अभी भी जिंदा है। वह अपने ड्यूटी से इतर युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
उपेंद्र द्विवेदी ने मिलाया हाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के सिलसिले में कच्छ पहुंचे चीफ ऑफ ऑर्मी स्टॉफ उपेंद्र द्विवेदी ने एसपी विकास सुंडा से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हाेंने अच्छे काम के लिए विकास सुंडा की तारीफ भी की। विकास सुंडा बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी भी हैं। बेहद फिट रहने वाले सुंडा बचपन में रेलवे के ग्राउंड पर बॉस्केलबॉल खेलते थे। वह इस खेल में भारत की तरफ से कई देशों में खेल चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस पर विकास सुंडा को उनकी अच्छे काम के लिए सम्मान के लिए चुना गया था। रक्षा मंत्री के दौरे के लिए जब सीओएएस भुज पहुंचे तो उन्होंने फिर से सुंडा की हौसला अफजाई की।
कौन हैं विकास सुंडा?
विकास सुंडा गुजरात कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलरूप से राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले विकास सुंडा की खेलों में अच्छी रुचि है। वह बॉस्केटबॉल खेलते हैं। इस एसपी कच्छ बनने से पहले गुजरात में एसडीपीओ भरूच, एसडीपीओ वेरावल और एएसपी भरूच की जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। पिछले साल दिसंबर मे विकास सुंडा को एसपी कच्छ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अभी तक उन्होंने कच्छ के मोर्चे पर खुद को काफी एक्टिव पुलिस ऑफिसर साबित किया है। विकास भले ही आज आईपीएस बन गए हैं लेकिन उनके अंदर का खिलाड़ी अभी भी जिंदा है। वह अपने ड्यूटी से इतर युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
You may also like
Viral Video: महिला का पर्स छीनकर भागा बंदर और निकाल ली 10 हजार रुपये की गड्डी, फिर...
दशहरा 2025: रावण पर आधारित अनोखा टीवी सीरियल
Rajasthan: बैमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज` भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
चालू वित्त वर्ष में आरबीआई से नीतिगत दर में एक और कटौती की उम्मीद: रिपोर्ट