Top News
Next Story
Newszop

उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ रैली में बवाल, पुलिस पर चले ईंट-पत्थर, लाठीचार्ज में 27 लोग घायल

Send Push
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठन की रैली में बवाल हो गया। इस दौरान किसी ने पुलिस पर अटैक किया तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक संघर्ष की स्थिति बनी रही। इस पूरे घटनाक्रम में 27 लोगों के घायल होने की खबर है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए यहां धारा 163 लागू करके लोगों के एकत्रीकरण पर रोक लगा दी गई है।दरअसल, जिला मुख्यालय पर गुरुवार को एक हिंदुत्ववादी संगठन की ओर से जनाक्रोश रैली निकाली गई थी। कथित तौर पर ये रैली एक मस्जिद को हटाने की मंशा से आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में दर्शनलाल भारती, लखपत भंडारी, राकेश उत्तराखंडी और केशवानंद गिरी जैसे लोगों ने संबोधन दिया। इस संबोधन में यह भी कहा गया कि एक खास समुदाय के लोगों की दुकानों से खरीददारी न की जाए। दोपहर में यह रैली हनुमान चौक से आगे बढ़ी और मस्जिद की ओर जाने लगी।पुलिस ने एहतियातन रास्ते में बैरिकेडिंग लगा रखी थी। इस पर प्रदर्शनकारी भड़क गए और बैरिकेडिंग हटाने की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की। इस बीच किसी ने पुलिस पर एक बोतल फेंक दी, जिससे माहौल बिगड़ गया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की टीम पर पत्थर भी फेंके। इस दौरान 27 लोग घायल हो गए। एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की मांग पर अड़ गए। बाद में भीड़ टुकड़ों में बाजार में फैल गई और एक खास समुदाय के लोगों की दुकानों पर हमला किया और सामान बिखेर दिया।
Loving Newspoint? Download the app now