Next Story
Newszop

आलिया भट्ट खुद को नहीं मानती हैं 'परफेक्ट मॉम', कहा- 'खुशी से ज्यादा प्रेशर फील होता है'

Send Push

अगर आप भी एक मां हैं, तो इस बात को बखूबी समझती होंगी कि मां बनने के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है। आपकी जिंदगी जीने का तरीका ही नहीं बल्कि सोचने तक का तरीका बदल जाता है। आम औरतों के साथ ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी सिलेब्रिटीज के साथ भी मां बनने के बाद कुछ ऐसा ही होता है।

आलिया भट्ट ने भी अपने मदरहुड पर बात की और बताया कि मां बनने को लेकर वो क्‍या सोचती हैं। आलिया भट्ट की एक बेटी है। अगर आप भी एक मां हैं, तो शायद आप भी आलिया की बात से काफी हद तक सहमत होंगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आलिया ने मदरहुड पर क्‍या कहा है।

सभी फोटो साभार: instagram (aliaabhatt)


परफेक्‍ट मां नहीं है आलिया image

एक इंटरव्‍यू के दौरान आलिया ने बताया कि उन्‍हें पता है कि वो एक परफेक्‍ट मां नहीं हैंलेकिन वो बस इतनी ही अच्‍छी बन सकती हैं और इससे ज्‍यादा उनके बस में नहीं है। आलिया की इस बात से साफ झलकता है कि नई मांओं के ऊपर परफेक्‍ट बनने या दिखाने का प्रेशर होता है।


परफेक्‍ट होने में प्रेशर है image

आलिया खुद इस बात को मानती हैं कि दूसरे अपेक्षा करते हैं कि आप एक परफेक्‍ट मां बनें लेकिन वो परफेक्‍शन के खिलाफ हैं। आलिया अपनी बेटी राहा के साथ मौजूद रहने को प्राथमिकता देती हैं और परफेक्‍शन से ज्‍यादा उसे अच्‍छी चीजें सिखाने पर ध्‍यान देती हैं। इससे पता चलता है कि आलिया अपने ऊपर एक परफेक्‍ट मॉम बनने के विचार को हावी होने से रोक रही हैं।


राहा के लिए क्‍या करती हैं आलिया image

आलिया ने बताया कि उनका ध्‍यान परफेक्‍ट मॉम बनने पर नहीं है। वो अपनी बेटी को अच्‍छा खाना खिलाती हैं, उसे अच्‍छी नींद देती हैं और काम के साथ उसे अच्‍छी परवरिश देने के बीच में संतुलनबनाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में आलिया का यह विचार उन नई मांओं को भी प्रेरणा देता है, जो समाज की अपेक्षाओं के साथ-साथ मॉम गिल्‍ट से भी जूझ रही हैं।


राहा को हर महीने ईमेल करती हैं आलिया image

आलिया ने जय शेट्टी के पोडकास्‍ट में अपनी पेरेंटिंग के बारे में एक बड़ी ही प्‍यारी सी बात बताई कि वो अपनी बेटी राहा के पैदा होने के बाद से ही से हर महीने ईमेल करती हैं। इसमें वो उसे फोटो, वीडियो, विचार और अपनी भावनाओं को शेयर करती हैं। इस ईमेल मेमोरी बुक के जरिए आलिया राहा के साथ अपने खास पलों को संजोकर रख रही हैं।


आलिया नहीं हैं शर्मिंदा image

अगर एक मां के रूप में अपने बच्‍चे को संभालने के लिए आपको किसी की मदद लेने में हिचकिचाहट होती है, तो आपको एक बार आलिया की बात सुन लेनी चाहिए। आलिया कहती हैं कि उनके पस परिवार और प्रोफेशनल लोगों का काफी अच्‍छा सपोर्ट है। वो काम पर जाती हैं, तो उनके पीछे से उनकी बेटी को संभालने के लिए लोग रहते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now