अगर आप भी एक मां हैं, तो इस बात को बखूबी समझती होंगी कि मां बनने के बाद पूरी जिंदगी बदल जाती है। आपकी जिंदगी जीने का तरीका ही नहीं बल्कि सोचने तक का तरीका बदल जाता है। आम औरतों के साथ ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी सिलेब्रिटीज के साथ भी मां बनने के बाद कुछ ऐसा ही होता है।
आलिया भट्ट ने भी अपने मदरहुड पर बात की और बताया कि मां बनने को लेकर वो क्या सोचती हैं। आलिया भट्ट की एक बेटी है। अगर आप भी एक मां हैं, तो शायद आप भी आलिया की बात से काफी हद तक सहमत होंगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आलिया ने मदरहुड पर क्या कहा है।
सभी फोटो साभार: instagram (aliaabhatt)
परफेक्ट मां नहीं है आलिया
एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि उन्हें पता है कि वो एक परफेक्ट मां नहीं हैंलेकिन वो बस इतनी ही अच्छी बन सकती हैं और इससे ज्यादा उनके बस में नहीं है। आलिया की इस बात से साफ झलकता है कि नई मांओं के ऊपर परफेक्ट बनने या दिखाने का प्रेशर होता है।
परफेक्ट होने में प्रेशर है

आलिया खुद इस बात को मानती हैं कि दूसरे अपेक्षा करते हैं कि आप एक परफेक्ट मां बनें लेकिन वो परफेक्शन के खिलाफ हैं। आलिया अपनी बेटी राहा के साथ मौजूद रहने को प्राथमिकता देती हैं और परफेक्शन से ज्यादा उसे अच्छी चीजें सिखाने पर ध्यान देती हैं। इससे पता चलता है कि आलिया अपने ऊपर एक परफेक्ट मॉम बनने के विचार को हावी होने से रोक रही हैं।
राहा के लिए क्या करती हैं आलिया
आलिया ने बताया कि उनका ध्यान परफेक्ट मॉम बनने पर नहीं है। वो अपनी बेटी को अच्छा खाना खिलाती हैं, उसे अच्छी नींद देती हैं और काम के साथ उसे अच्छी परवरिश देने के बीच में संतुलनबनाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में आलिया का यह विचार उन नई मांओं को भी प्रेरणा देता है, जो समाज की अपेक्षाओं के साथ-साथ मॉम गिल्ट से भी जूझ रही हैं।
राहा को हर महीने ईमेल करती हैं आलिया

आलिया ने जय शेट्टी के पोडकास्ट में अपनी पेरेंटिंग के बारे में एक बड़ी ही प्यारी सी बात बताई कि वो अपनी बेटी राहा के पैदा होने के बाद से ही से हर महीने ईमेल करती हैं। इसमें वो उसे फोटो, वीडियो, विचार और अपनी भावनाओं को शेयर करती हैं। इस ईमेल मेमोरी बुक के जरिए आलिया राहा के साथ अपने खास पलों को संजोकर रख रही हैं।
आलिया नहीं हैं शर्मिंदा
अगर एक मां के रूप में अपने बच्चे को संभालने के लिए आपको किसी की मदद लेने में हिचकिचाहट होती है, तो आपको एक बार आलिया की बात सुन लेनी चाहिए। आलिया कहती हैं कि उनके पस परिवार और प्रोफेशनल लोगों का काफी अच्छा सपोर्ट है। वो काम पर जाती हैं, तो उनके पीछे से उनकी बेटी को संभालने के लिए लोग रहते हैं।
You may also like
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
बीसीसीआई ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोकने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया
हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा : दुकानें बंद, स्कूलों की छुट्टियां की
चारधाम यात्रा: मंगलौर और झबरेड़ा विधायकों ने ग्रीन कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण
नाइसेला बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ जन समस्याओं का निस्तारण