बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया में नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया। हालात को देखते हुए देर रात पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। आरोपी की पहचान पेशे से कसाई जुनैद कुरैशी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि आरोपी ने मोहल्ले में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसी दौरान उसने लड़की को पकड़ लिया। जब लड़की ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसके माता-पिता और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर आरोपी ने चाकू निकाल लिया।
हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा भड़क उठा। हिंदूवादी संगठनों ने रात में ही थाने का घेराव किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 व 78 के साथ पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी से एक चाकू भी जब्त किया गया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
तनाव को देखते हुए एडिशनल एसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी आयुष अलावा व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा गया है।
इलाके से मटन शॉप हटाने की मांग
संगठनों ने इलाके से जुनैद की मटन शॉप हटाने की मांग भी की है। इस पर पुलिस ने एसडीएम राजपुर को पत्र भेजा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि आरोपी ने मोहल्ले में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसी दौरान उसने लड़की को पकड़ लिया। जब लड़की ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो उसके माता-पिता और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर आरोपी ने चाकू निकाल लिया।
हिंदू संगठनों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा भड़क उठा। हिंदूवादी संगठनों ने रात में ही थाने का घेराव किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74 व 78 के साथ पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी से एक चाकू भी जब्त किया गया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
तनाव को देखते हुए एडिशनल एसपी धीरज बब्बर और एसडीओपी आयुष अलावा व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा गया है।
इलाके से मटन शॉप हटाने की मांग
संगठनों ने इलाके से जुनैद की मटन शॉप हटाने की मांग भी की है। इस पर पुलिस ने एसडीएम राजपुर को पत्र भेजा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक