नई दिल्ली: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या का एलेक्स मटाटा विजेता रहे। वह यहां पिछले साल दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 59.50 सेकंड में रेस पूरी की। मटाटा के बाद इथियोपिया के बोयेलिग्ने तेशेगर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे और 22 सेकंड में रेस पूरी की। एक घंटे और 25 सेकंड का समय लेकर जेम्स किपकोगेई ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
You may also like
राजस्थान में फिर सामने खुलकर आई कांग्रेस की अर्तकलह, यहां 'मेवाराम' और 'चौधरी' गुट का दिखा शक्ति प्रदर्शन
छुट्टी के दिन 9 घंटे की मैराथन बैठकें, कई बार गुस्सा हुए सीएम, कलेक्टरों से कहा- सुबह 7 बजे से पहले फील्ड में जाकर देखें हकीकत
अगर आपका नाम 'S अक्षर से शुरू होता` है, या “S” नाम के व्यक्ति आपके करीब हैं? तो पढ़िए 'बेहद ख़ास जानकारी
VIDEO: जेमिमा रोड्रिग्स बनीं 'सुपर वुमन', हवा में उड़कर पकड़ा बेथ मूनी का बवाल कैच
ढाई तोला सोना की साड़ी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खूब सराहा, बुनकरों ने पत्नी के लिए दिया तोहफा तो क्या कहा?