नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क पर सुरक्षा निगरानी बढ़ाने के लिए मौजूदा CCTV कैमरे को आधुनिक AI आधारित CCTV कैमरे से रिप्लेस कर रही है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई है। मेट्रो अधिकारी के मुताबिक, जिन कैमरों की उम्र खत्म हो रही है, उन्हें आधुनिक कैमरे के साथ रिप्लेस किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर कुल 24 हजार से अधिक कैमरे लगे हैं। मेट्रो ट्रेन के अंदर 11 हजार कैमरे तो स्टेशन पर कुल 13000 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। मेट्रो का कहना है कि आधुनिक कैमरों में विडियो एनालिटिक्स की सुविधा मिलती है। मसलन वह विडियो देखकर बता सकेगा कि कहां ज्यादा भीड़ है या कहां कोई संदिग्ध गतिविधि कर रहा है।
शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई हैचरणबद्ध तरीक से इन कैमरों को बदला जा रहा है। कैमरे खराब होने की शिकायतों पर मेट्रो का कहना है कि यह एक रोबस्ट सिस्टम है। जैसे ही लगता है कि किसी कैमरे से विडियो विजुअल ठीक नहीं आ रहा है, फुटेज नहीं मिल रही है तो उसे तत्काल जाता है। इसके लिए टीमें बदल दिया तैनात होती हैं।
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार




