अगली ख़बर
Newszop

आईपीएल 2026 के लिए कब होगी नीलामी, 15 नवंबर तक जारी करनी होगी रिटेंशन लिस्ट

Send Push
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू कर दी है। अगले सीजन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने और मिनी ऑक्शन की तारीखें सामने आई हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आईपीएल का मिनी ऑक्शन 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन आयोजित किया जा सकता है। पिछले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बार मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की ब्रिकी होगी।

अभी तक बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने किसी भी एक निश्चित तारीख पर अपनी मुहर नहीं लगाई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि इन तीन दिनों में से ही कोई एक तारीख फाइनल कर दी जाएगी और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। पिछली बार सऊदी अरब में ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस बार विदेश में ऑक्शन की बात नहीं हो रही है। फ्रेंचाइजी के सोर्स के अनुसार बीसीसीआई भारत में ही ऑक्शन करवा सकती है।

15 नवंबर रिटेंशन के लिए डेडलाइन
आईपीएल ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ी रिलीज और रिटेन करने का ऑप्शन होता है। मिनी ऑक्शन होने की वजह से इस बार रिटेन करने की कोई लिमिट सेट नहीं की गई है। हर फ्रेंचाइजी अपने हिसाब से खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है। कहा जा रहा है कि 15 नवंबर रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख होगी। इसके बाद ऑक्शन की तैयारी शुरू होगी।


पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रेंचाइजी से खुद को रिलीज करने को भी कह दिया था। यही वजह है कि इस बार रिटेंशन लिस्ट के साथ ही ऑक्शन काफी चर्चा में रहने वाला है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें