रश्मि खत्री, देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र में आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश के दौरान होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे हैं।
कुछ यही हाल शनिवार को भी रहा। देहरादून में रुक-रुक कर तीव्र बारिश का क्रम बना रहा। कई जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ी तो कहीं पर एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही थी।
कभी तो चटक धूप निकलने के कारण लोगों के पसीने छूट गए तो कभी घने बदल छाने के बाद तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। लगभग 1 घंटे तक कोई तेज बारिश से शहरी इलाके में चौक चौराहे जलमग्न हो गए और नाले ओवरफ्लो होकर गंदगी सारी सड़क पर बहने लगी।
वहीं नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में भी तीव्र बारिश के दौर हो रहे हैं। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए है। पहाड़ी इलाकों में लोगों का जनजीवन बरसात के कारण प्रभावित हो रखा है। रविवार को भी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कुछ यही हाल शनिवार को भी रहा। देहरादून में रुक-रुक कर तीव्र बारिश का क्रम बना रहा। कई जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ी तो कहीं पर एक बूंद भी नहीं गिरी। वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। शनिवार को सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौली चल रही थी।
कभी तो चटक धूप निकलने के कारण लोगों के पसीने छूट गए तो कभी घने बदल छाने के बाद तेज बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। लगभग 1 घंटे तक कोई तेज बारिश से शहरी इलाके में चौक चौराहे जलमग्न हो गए और नाले ओवरफ्लो होकर गंदगी सारी सड़क पर बहने लगी।
वहीं नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्र में भी तीव्र बारिश के दौर हो रहे हैं। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए है। पहाड़ी इलाकों में लोगों का जनजीवन बरसात के कारण प्रभावित हो रखा है। रविवार को भी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
OTT के 5 सबसे हाइएस्ट पेड एक्टर्स, किसी की 50 गुना बढ़ी फीस तो किसी ने 7 एपिसोड के लिए थे 125 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस पर 'मालिक' के आगे फीकी पड़ी 'आंखों की गुस्ताखियां
पुरामहादेव मंदिर के साथ गुफा मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना आत्मनिर्भरता और सामाजिक पहचान का माध्यम : जीनत परवीन
दर्री तालाब में चलाया गया स्वच्छता अभियान, उपमुख्यमंत्री शर्मा और नपा अध्यक्ष ने किया श्रमदान