सतना। मप्र के सतना जिले में एक बच्चे की मृत्यु के कर्मकांड के दौरान एक और दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया। तालाब किनारे रस्में निभाने के दौरान परिवार की एक महिला का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूबने लगी। उसे देख पति ने पानी में छलांग लगा दी। काफी संघर्ष के बाद वह पत्नी को बचा लाया, लेकिन खुद जिंदगी की जंग हार गया।
दरअसल मामला जिले के ऊँचेहरा थाना अन्तर्गत परसमनिया गांव का है। यहां मंगलवार सुबह परसमनिया निवासी 32 वर्षीय राज बहादुर सिंह गोंड अपने परिजन के साथ घर के पास स्थित तालाब पर स्नान करने गए थे। परिवार में कुछ दिन पहले ही एक बच्चे का निधन हुआ था, जिसके बाद की रस्मों को पूरा करने के लिए सभी लोग तालाब किनारे एकत्रित हुए थे। इसी दौरान राजबहादुर की पत्नी अंजू अचानक पानी में डूबने लगी थी।
पत्नी को डूबता देख राजबहादुर ने लगाई छलांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान राजबहादुर की पत्नी अंजू का पैर अचानक तालाब की ओर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। पत्नी को डूबता देख राज बहादुर ने बिना एक पल गंवाए उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। तालाब के गहरे और मटमैले पानी में उसे पत्नी को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया और खींचकर किनारे पर सुरक्षित ले आया।
पत्नी को बचाते-बचाते खुद जिंदगी की जंग हार गया
राजबहादुर ने तालाब में पत्नी को बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया था, जिसके बाद उसकी सांसे टूटने लगी थीं। पत्नी को किनारे तक पहुंचाने के दौरान वह हार गया और खुद गहरे पानी में फिसल गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता और किनारे पर मौजूद परिजन व अन्य लोग उसकी मदद को पहुंचे राजबहादुर जिंदगी की जंग हार गया। हालांकि परिजन ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा और सन्नाटा पसरा है।
दरअसल मामला जिले के ऊँचेहरा थाना अन्तर्गत परसमनिया गांव का है। यहां मंगलवार सुबह परसमनिया निवासी 32 वर्षीय राज बहादुर सिंह गोंड अपने परिजन के साथ घर के पास स्थित तालाब पर स्नान करने गए थे। परिवार में कुछ दिन पहले ही एक बच्चे का निधन हुआ था, जिसके बाद की रस्मों को पूरा करने के लिए सभी लोग तालाब किनारे एकत्रित हुए थे। इसी दौरान राजबहादुर की पत्नी अंजू अचानक पानी में डूबने लगी थी।
पत्नी को डूबता देख राजबहादुर ने लगाई छलांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्नान के दौरान राजबहादुर की पत्नी अंजू का पैर अचानक तालाब की ओर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। पत्नी को डूबता देख राज बहादुर ने बिना एक पल गंवाए उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। तालाब के गहरे और मटमैले पानी में उसे पत्नी को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया और खींचकर किनारे पर सुरक्षित ले आया।
पत्नी को बचाते-बचाते खुद जिंदगी की जंग हार गया
राजबहादुर ने तालाब में पत्नी को बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया था, जिसके बाद उसकी सांसे टूटने लगी थीं। पत्नी को किनारे तक पहुंचाने के दौरान वह हार गया और खुद गहरे पानी में फिसल गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता और किनारे पर मौजूद परिजन व अन्य लोग उसकी मदद को पहुंचे राजबहादुर जिंदगी की जंग हार गया। हालांकि परिजन ने उसे पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा और सन्नाटा पसरा है।
You may also like
सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हो : संजय उपाध्याय
6 अगस्त 1971 : जब हुए थे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और पाकिस्तानी राजनयिकों के इस्तीफे
अमृता खानविलकर को पहला महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला, बोलीं- 'मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी'
गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
'खलनायक' के 32 साल पूरे, सुभाष घई बोले, 'आज भी इसके सीक्वल बनाने की हो रही मांग'