नई दिल्ली: ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश और बिजली गिरने के कारण रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के बावजूद, भारत को सीरीज में 2-1 से विजेता घोषित किया गया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार पांचवीं टी20I सीरीज जीत है, जो फॉर्मेट में उसके दबदबे को दर्शाती है।
फायर एंड फायर की साझेदारी
मैच रद्द होने से पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (23 नाबाद) और शुभमन गिल (29 नाबाद) ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हाल ही में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बनकर इतिहास रचा, उन्होंने दो जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया और आक्रामक रुख अपनाया। वहीं, गिल भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने छह चौके जड़े।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने अभिषेक से गिल के साथ उनकी साझेदारी को आइस एंड फायर (बर्फ और आग) का कॉम्बिनेशन कहे जाने पर सवाल किया। अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तो कहूंगा कि हम फायर एंड फायर जैसे हैं। जिस तरह से शुभमन आज बल्लेबाजी कर रहा था।'
सालों की दोस्ती, मैदान पर तालमेल
अभिषेक ने बताया कि उनका यह तालमेल सालों की दोस्ती पर आधारित है। उन्होंने कहा, "हम अंडर 12 दिनों से साथ खेल रहे हैं, इसलिए हमारे बीच गहरी समझ है। मुझे अक्सर पता होता है कि वह कौन सा शॉट खेलने वाला है, और वह समझता है कि मैं किस गेंदबाज को निशाना बनाने की योजना बना रहा हूं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केमिस्ट्री ही उन्हें मैदान पर सफल बनाती है। अभिषेक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे को शॉट चुनने में भी मदद करते हैं।
फायर एंड फायर की साझेदारी
मैच रद्द होने से पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (23 नाबाद) और शुभमन गिल (29 नाबाद) ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हाल ही में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बनकर इतिहास रचा, उन्होंने दो जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया और आक्रामक रुख अपनाया। वहीं, गिल भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने छह चौके जड़े।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने अभिषेक से गिल के साथ उनकी साझेदारी को आइस एंड फायर (बर्फ और आग) का कॉम्बिनेशन कहे जाने पर सवाल किया। अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तो कहूंगा कि हम फायर एंड फायर जैसे हैं। जिस तरह से शुभमन आज बल्लेबाजी कर रहा था।'
सालों की दोस्ती, मैदान पर तालमेल
अभिषेक ने बताया कि उनका यह तालमेल सालों की दोस्ती पर आधारित है। उन्होंने कहा, "हम अंडर 12 दिनों से साथ खेल रहे हैं, इसलिए हमारे बीच गहरी समझ है। मुझे अक्सर पता होता है कि वह कौन सा शॉट खेलने वाला है, और वह समझता है कि मैं किस गेंदबाज को निशाना बनाने की योजना बना रहा हूं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केमिस्ट्री ही उन्हें मैदान पर सफल बनाती है। अभिषेक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे को शॉट चुनने में भी मदद करते हैं।
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




