बेगूसराय: बेगूसराय जिले के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब पटरी पर दौड़ रही तिलरथ-जमालपुर डाउन 73453 डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन से अचानक आग लग गई। इंजन से तेज धुआं निकलने लगा। यह घटना धनौली फुलवरिया और लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच घटी। धुआं निकलते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदकर भागने लगे। इस बीच गुमटी नंबर 38 के गेटमैन ने रेलवे को सूचना दी, जिससे ट्रेन को बीच रास्ते में रोका गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। दमकल को सूचना दी गई, लेकिन रास्ता नहीं होने के कारण वह मौके पर नहीं पहुंच सका। खेत में लगे पंपसेट से बुझाया गया धुआंप्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के अनुसार, पास के खेत में लगे पंपसेट की मदद से कुछ हद तक धुआं पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को किसी तरह लखमिनिया रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया। इंजन की स्थिति को देखते हुए ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया। राजधानी सहित कई ट्रेनें हुईं प्रभावितइंजन से धुआं निकलने की वजह से नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ अप राजधानी एक्सप्रेस को लखमिनिया स्टेशन पर लगभग 10 मिनट तक रोका गया। बरौनी-लखमिनिया डाउन लाइन पर एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
स्टेशनों पर रुकीं कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनेंअफरातफरी के बीच कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुईं। तिनसुकिया एक्सप्रेस बेगूसराय स्टेशन पर, समर स्पेशल ट्रेन तिलरथ स्टेशन पर, कटिहार इंटरसिटी लाखो स्टेशन पर, आम्रपाली एक्सप्रेस बरौनी बायपास पर और वैशाली एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन सामान्य होने तक ट्रेन नहीं चलेगी आगेट्रेन के लोको पायलट ने स्पष्ट किया कि जब तक इंजन से धुआं निकलना पूरी तरह बंद नहीं हो जाता, ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार, ट्रेन धनौली फुलवरिया स्टेशन से शाम 5:12 बजे खुली थी और महज आठ मिनट बाद इंजन से धुआं निकलने की सूचना मिली थी।#बेगूसराय में एक #DMU ट्रेन के इंजन में आग लग गई। तिलरथ से जमालपुर जा रही ट्रेन दनौली फुलवरिया स्टेशन के पास पहुंची थी। तभी इंजन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोका। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और वे कूदकर भागने लगे। ड्राइवर की समझदारी से हादसा टला#NBTBihar pic.twitter.com/T0Kdv9U2iZ
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 19, 2025
You may also like
Apple iPhone 17 Pro Max in UAE: Price, Release Window, and Key Rumoured Features
Vastu Tips for Good Luck: घर से बाहर निकलते समय ये 7 चीजें रखें साथ
'देसी घी' पेट से लेकर बालों तक का रखता है खास ख्याल, गुण ऐसे कि कह उठेंगे वाह भाई वाह!
Astronaut Don Pettit, Two Cosmonauts Return to Earth After 220 Days Aboard ISS
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज जावद और रामपुरा में करेंगे विकास कार्यों का भूमिपूजन