छपरा: बिहार के सारण जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव में दहेज के लालचियों ने एक विवाहिता की जान ले ली। 12 नवंबर 2024 को नुसरत परवीन की शादी नसीम आलम से हुई थी। शादी के सात महीने बाद ही नसीम की नौकरी चली गई। इसके बाद ससुराल वालों ने नुसरत परवीन पर 5 लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाया। नुसरत का भाई गरीब है। इसलिए वह कुछ नहीं कर पाई। इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। 18 मई को नुसरत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता था नसीमजानकारी के अनुसार, नुसरत परवीन की शादी नसीम आलम से हुई थी। नसीम स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करता था। शादी के कुछ महीने बाद ही नसीम की नौकरी चली गई। इसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. वे नुसरत पर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। वहीं, नुसरत के परिवार वाले गरीब हैं। वे दहेज देने में असमर्थ थे। इस बात को लेकर नुसरत को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। नुसरत किसी तरह ससुराल में रह रही थी। 18 मई को नुसरत की मौत18 मई को अचानक नुसरत की मौत की खबर आई। नुसरत के परिजन ससुराल पहुंचे। उन्होंने देखा कि नुसरत के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। उसका गला भी घोंटा हुआ था। ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे थे। नुसरत के परिजनों ने बताया कि नुसरत को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि नुसरत को बेल्ट से गला घोंटकर मारा गया है। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। मामले की जांच में जुटी पुलिसघटना की सूचना मढ़ौरा थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। नुसरत के मायके वालों की शिकायत पर नसीम आलम और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
जयपुर फल मंडी में तुर्की के सेब की नो एंट्री, भारत-पाक तनाव के चलते व्यापार महासंघ का एलान
'आखिर ट्रंप के पास ऐसा कौन सा तरीका था, जो दोनों देश मान गए': मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग
Benjamin Netanyahu's Big Announcement Regarding Gaza : पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान, फिलिस्तीनियों से कहा-खाली करें इलाका
पुरातत्व विभाग ने 206 घरों को भेजे नोटिस, गांव खाली करने के आदेश, एक महिला की चिंता में हुई मौत