फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में मंदिर के चबूतरे की खुदाई का काम चल रहा था। मजदूर फावड़ा लेकर काम में जुटे हुए थे। इस बीच जमीन के नीचे फावड़ा लगते ही टन की आवाज आई। लगा फावड़ा किसी धातु से टकराया है। मजदूरों ने जब साफ सफाई की तो उनको पीतल का गिलास नजर आया। इस गिलास में सोने के जेवरात भरे हुए थे। आभूषण देखते ही वहां गांव वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते लूट मच गई। जिसको जितना आभूषण मिला, लेकर भाग निकला। यह घटना कमालगंज क्षेत्र के श्रंगीरामपुर इलाके की है।
इस बीच, किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने जमीन मालिक के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए पुलिस को भरमाने का प्रयास किया। उन लोगों ने बरामद सोने पर दावा किया पर पुलिस के आगे एक ना चली। पुलिस ने गांव वालों से लूटा गया सोना बरामद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों ने अभी सोना वापस नहीं किया है। उनकी तलाश चल रही है।
कई गांव वालों ने नहीं वापस किए आभूषण कमालगंज थाने की पुलिस अब पूरी घटना की जांच में जुटी है। पुलिसकर्मी उन ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने लूटा हुआ सोना वापस नहीं किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खुदाई के दौरान निकला सोना किसका है। साथ ही जमीन के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पूरे इलाके में जमीन से सोने के जेवरात मिलने की चर्चा जोरों पर रही है। ग्रामीण इस बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
इस बीच, किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने जमीन मालिक के मंदबुद्धि होने का फायदा उठाते हुए पुलिस को भरमाने का प्रयास किया। उन लोगों ने बरामद सोने पर दावा किया पर पुलिस के आगे एक ना चली। पुलिस ने गांव वालों से लूटा गया सोना बरामद कर लिया है। कुछ ग्रामीणों ने अभी सोना वापस नहीं किया है। उनकी तलाश चल रही है।
कई गांव वालों ने नहीं वापस किए आभूषण कमालगंज थाने की पुलिस अब पूरी घटना की जांच में जुटी है। पुलिसकर्मी उन ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने लूटा हुआ सोना वापस नहीं किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खुदाई के दौरान निकला सोना किसका है। साथ ही जमीन के मालिक से भी पूछताछ कर रही है। पूरे इलाके में जमीन से सोने के जेवरात मिलने की चर्चा जोरों पर रही है। ग्रामीण इस बारे में तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
You may also like

Bhojpuri Song : माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का 'दिल दे देम' ने मचाया धमाल, 1 मिलियन व्यूज पार!

फुजियामा पावर सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 13 नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 216-228 रुपये प्रति शेयर

एसडीआरएफ सिपाही की कार के खिलाफ मुकदमा,नौ दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

बिहार चुनाव में झूठ और फरेब की बातों से मुद्दा सृजन करता रहा विपक्ष: विजय चौधरी

खरड़ में पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर लक्की पटियाल के गुर्गे को लगी गोली, आरोपी रणबीर सिंह राणा गिरफ्तार




