इस्लामाबाद: भारत की जवाबी कार्रवाई की आशंका से घबराया पाकिस्तान अब पहलगाम हमले पर दुनिया के सामने सफाई दे रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया कि भारत पहलगाम हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के कोई ठोस सबूत देने में विफल रहा है। शहबाज शरीफ ने नई दिल्ली पर इस्लामाबाद को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ने का झूठा प्रयास करने का आरोप लगाया। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंट फ्रंट नामक ने ली थी, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है। तुर्की के सामने दी पाकिस्तान की सफाईशहबाज शरीफ ने शनिवार को इस्लामाबाद में तुर्की के राजदूत डॉ. इरफान नजीरोगलु से मुलाकात के दौरान भारत के आरोपों पर पाकिस्तान की सफाई पेश की। इस दौरान शरीफ ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के उकसावे भरे कदमों के खिलाफ इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया 'जिम्मेदाराना और नपी-तुली थी।' उन्होंने कहा कि 'पहलगाम हमले के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जिम्मेदाराना और संतुलित रही।' भारत पर सबूत नहीं देने का लगाया आरोपआतंकवाद पर पाकिस्तान के रुख को दोहराते हुए शरीफ ने कहा कि देश ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की है। शरीफ ने दावा किया कि भारत कोई भी सबूत साझा करने में विफल रहा है और पहलगाम हमले से पाकिस्तान को जोड़ने की झूठी कोशिश कर रहा है।उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि भारत ने पहलगाम हमले के पीछे के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक विश्वसनीय, पारदर्शी और तटस्थ अंतरराष्ट्रीय जांच कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शरीफ ने इस तरह की जांच में भाग लेने की पाकिस्तान की इच्छा जाहिर की और तुर्की की संभावित भागीदारी का भी स्वागत किया। भारत और पाकिस्तान में तनावपहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। इसके बाद से पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है और लगातार भारत को गीदड़भभकी दे रहा है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारत ने मजबूती से जवाब दिया है। विश्लेषकों को आशंका है कि ताजा संकट दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध भड़का सकता है।
You may also like
चुनाव आयोग ला रहा है एक नई ऐप, इलेक्शन से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी
“Baba-shivanand”128 साल तक स्वस्थ रहे बाबा शिवानंद: जानिए उनकी लंबी जिंदगी का राज!
SBI Lumpsum योजना: एक बार निवेश पर 19 लाख तक का रिटर्न
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की
Triumph Unveils Trident 660 Triple Tribute Edition with Racing Graphics and Enhanced Rider Tech