औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि वो बताएंगे लोगों को- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाना क्यों जरूरी है। प्रशांत किशोर ने सीओ- वीडियो और राशन कार्ड के मुद्दे पर बिहार में जारी भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने लोगों से जवाब मांगे। उन्होंने बताया कि बिहार में कैसे राशन कार्ड के लिए पैसे लिए गए। जमीन के दाखिल खारिज के लिए पैसे लिए जाते हैं। प्रशांत किशोर ने कई अन्य बातों को याद दिलाया। लोगों से भावुक अपील करते हुए उनके बच्चों की कसम दिलाई और कहा कि वोट देने से पहले बच्चे का चेहरा याद कर लो।
नीतीश कुमार पर प्रहार
पीके ने औरंगाबाद में लोगों से पूछा कि काहे नीतीश कुमार को हटाना है, हम आपको बता रहे हैं। पांच वर्ष। आप बताइए। राशन कार्ड बनाने में ढाई हजार रुपया घूस लिया है कि नहीं लिया है? बिहार के गांव- गांव में 100 रुपया का शराब तीन सौ रुपया में बिक रहा है कि नहीं बिक रहा है? थाना में पुलिस वाला पैसा ले रहा है कि नहीं ले रहा है? सीओ- वीडियो जमीन के दाखिल खारिज का कागज बनाने में पैसा ले रहा है कि नहीं ले रहा है? बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है कि नहीं आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश चाचा, सब लड़का को पेपर लीक होने के बाद पटना में पिटवाया है कि नहीं पिटवाया है। अब हिसाब का टाइम है, नीतीश चाचा को वोट देना है। सब लोग और मोदी आके कहेंगे कि एनडीए को वोट दो, तो क्या दिलाएगा।
पीएम मोदी से सवाल
पीके ने गुजरात में लगाई गई फैक्ट्री को लेकर सवाल करते हुए कहा कि अब समझिए मोदी को वोट क्यों नहीं देना है? वोट बिहार और औरंगाबाद का तो फैक्ट्री कहां लगना चाहिए। बिहार में की गुजरात में। फैक्ट्री कहां लगना चाहिए। जवाब आता है, बिहार में। बिहार में की गुजरात में। जवाब आता है- बिहार में। बिहार में की गुजरात में- बिहार में। जितना यहां पर लोग है। सब लोग अपना बच्चा के नाम पर बोलिए। मोदी ने 15 साल में फैक्ट्री कहां लगाया। बिहार में की गुजरात में। जो मोदी को वोट दिया है, वो डर के मारे बोल नहीं रहा है। प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के नाम पर सवाल करते हुए कहा कि अपने बच्चों को ध्यान में रखते हुए बोलो कि प्रधानमंत्री ने 15 साल में फैक्ट्री कहां लगाया है, बिहार में की गुजरात में।
नीतीश कुमार पर प्रहार
पीके ने औरंगाबाद में लोगों से पूछा कि काहे नीतीश कुमार को हटाना है, हम आपको बता रहे हैं। पांच वर्ष। आप बताइए। राशन कार्ड बनाने में ढाई हजार रुपया घूस लिया है कि नहीं लिया है? बिहार के गांव- गांव में 100 रुपया का शराब तीन सौ रुपया में बिक रहा है कि नहीं बिक रहा है? थाना में पुलिस वाला पैसा ले रहा है कि नहीं ले रहा है? सीओ- वीडियो जमीन के दाखिल खारिज का कागज बनाने में पैसा ले रहा है कि नहीं ले रहा है? बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है कि नहीं आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश चाचा, सब लड़का को पेपर लीक होने के बाद पटना में पिटवाया है कि नहीं पिटवाया है। अब हिसाब का टाइम है, नीतीश चाचा को वोट देना है। सब लोग और मोदी आके कहेंगे कि एनडीए को वोट दो, तो क्या दिलाएगा।
#WATCH | Aurangabad, Bihar: Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "...I will tell you why Nitish Kumar has to be removed...Are the policemen taking money in the police station or not?... Is the electricity bill high or not?.... Where did Modi set up factories in the last 15… https://t.co/1fiCPbsmZQ pic.twitter.com/QGjku0Uf5t
— ANI (@ANI) November 5, 2025
पीएम मोदी से सवाल
पीके ने गुजरात में लगाई गई फैक्ट्री को लेकर सवाल करते हुए कहा कि अब समझिए मोदी को वोट क्यों नहीं देना है? वोट बिहार और औरंगाबाद का तो फैक्ट्री कहां लगना चाहिए। बिहार में की गुजरात में। फैक्ट्री कहां लगना चाहिए। जवाब आता है, बिहार में। बिहार में की गुजरात में। जवाब आता है- बिहार में। बिहार में की गुजरात में- बिहार में। जितना यहां पर लोग है। सब लोग अपना बच्चा के नाम पर बोलिए। मोदी ने 15 साल में फैक्ट्री कहां लगाया। बिहार में की गुजरात में। जो मोदी को वोट दिया है, वो डर के मारे बोल नहीं रहा है। प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के नाम पर सवाल करते हुए कहा कि अपने बच्चों को ध्यान में रखते हुए बोलो कि प्रधानमंत्री ने 15 साल में फैक्ट्री कहां लगाया है, बिहार में की गुजरात में।
You may also like

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन




