अगली ख़बर
Newszop

बिहार के एग्जिट पोल से बाजार गदगद, सेंसेक्स 595 अंक उछला, निफ्टी, 25,800 के पार

Send Push
नई दिल्ली : आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी के दम पर आज शेयर मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 फीसदी तेजी के साथ 84,466.51 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 180.85 अंक यानी 0.7 फीसदी तेजी के साथ 25,875.80 अंक पर पहुंच गया। बीएसई पर एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पीवी और बीईएल में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

एनएसई पर एशियन पेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि टाटा मोटर्स पीवी, टाटा मोटर्स सीवी और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.79 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप में 0.82 तेजी रही। निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 2.04 फीसदी तेजी रही। निफ्टी ऑटो में 1.24 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 1 फीसदी तेजी आई।

बिहार का एग्जिट पोल

निवेशकों का उत्साह बिहार में आए एग्जिट पोल से बढ़ा है जिनमें सत्ताधारी गठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द अंतिम रूप लेने की खबरों और बिहार में एनडीए की निर्णायक जीत के एग्जिट पोल के संकेतों से बाजार में सकारात्मकता आई है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें