बलरामपुर: अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े कई खुलासे हुए हैं। पता चला है कि उसने अपने नाती की सगाई नीतू उर्फ नसरीन की 18 साल की बेटी सबीहा से करवाई थी। सबीहा का नाम पहले समाले था। बाद में उसका भी धर्म परिवर्तन करा दिया गया।
छांगुर के करीबी बब्बू खान की मानें तो दहेज में नीतू ने पांच करोड़ रुपये का शो रूम बनवाकर दिया है। इसी अगस्त में निकाह होने वाला था जिसकी तैयारियां हो रही थीं। फिलहाल सबीहा अपने अन्य घरवालों के साथ लखनऊ के खुर्रमनगर स्थित आवास पर रह रही है।
Video गोंडा में भी छांगुर बाबा की पैठछांगुर बाबा और नीतू को रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। पता चला है कि छांगुर बाबा स्मार्टफोन यूज नहीं करता था। उसके पास कीबोर्ड वाला छोटा फोन ही रहता था। बलरामपुर के अलावा गोंडा में भी अवैध परिवर्तन गैंग की जड़ें गहरी बताई जा रही हैं। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में छांगुर बाबा की पैठ बनाई जा रही है। एटीएस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
Video 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं गिरोह के सदस्यआपको बता दें कि छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है। नेपाल, दुबई समेत कई देशों भी इस गिरोह का प्रभाव है। गिरोह के सदस्य करीब 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों का फंड इन देशों से छांगुर और नीतू के बैंक खातों में आता है।
छांगुर बाबा मामले में सामने आए खुलासे कितने चौंकाने वाले हैं और क्या आपको लगता है कि इस तरह के धर्मांतरण गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए और क्या कड़े कदम उठाने चाहिएं? अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ! हिंदी या अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में आप अपनी बात रख सकते हैं। लॉग इन करें और अपनी प्रतिक्रिया दें!
छांगुर के करीबी बब्बू खान की मानें तो दहेज में नीतू ने पांच करोड़ रुपये का शो रूम बनवाकर दिया है। इसी अगस्त में निकाह होने वाला था जिसकी तैयारियां हो रही थीं। फिलहाल सबीहा अपने अन्य घरवालों के साथ लखनऊ के खुर्रमनगर स्थित आवास पर रह रही है।
Video गोंडा में भी छांगुर बाबा की पैठछांगुर बाबा और नीतू को रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। पता चला है कि छांगुर बाबा स्मार्टफोन यूज नहीं करता था। उसके पास कीबोर्ड वाला छोटा फोन ही रहता था। बलरामपुर के अलावा गोंडा में भी अवैध परिवर्तन गैंग की जड़ें गहरी बताई जा रही हैं। धानेपुर क्षेत्र के रेतवागाड़ा में छांगुर बाबा की पैठ बनाई जा रही है। एटीएस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।
Video 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं गिरोह के सदस्यआपको बता दें कि छांगुर बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है। नेपाल, दुबई समेत कई देशों भी इस गिरोह का प्रभाव है। गिरोह के सदस्य करीब 50 इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों का फंड इन देशों से छांगुर और नीतू के बैंक खातों में आता है।
छांगुर बाबा मामले में सामने आए खुलासे कितने चौंकाने वाले हैं और क्या आपको लगता है कि इस तरह के धर्मांतरण गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए और क्या कड़े कदम उठाने चाहिएं? अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएँ! हिंदी या अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में आप अपनी बात रख सकते हैं। लॉग इन करें और अपनी प्रतिक्रिया दें!
You may also like
2025 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल पीसी शिपमेंट 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 63 मिलियन यूनिट हुआ
बलिया : ओम प्रकाश राजभर को धमकी मामले में बलिया करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज
जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन और हथियार सौदा करने के लिए ट्रंप का जताया आभार
Olympics 2028 में इस दिन से खेले जाएंगे क्रिकेट के मैच, शेड्यूल हुआ जारी
Motorola का बड़ा दांव! जानें Moto Buds Loop के वो 5 फ़ीचर जो इसे सबसे अलग बनाते हैं