Next Story
Newszop

विदेश में पढ़ने का है मन, कम बजट ने दे दी टेंशन? भारत से 6000 KM दूर यूरोप के इस देश में पाएं एडमिशन

Send Push
Poland Affordable Universities: विदेश में पढ़ने के लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है, क्योंकि ट्यूशन फीस ही लाखों रुपये में होती है। ऊपर से रहने-खाने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है। ऐसे में बहुत से कम बजट वाले स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ने का प्लान ड्रॉप भी कर देते हैं। हालांकि, यूरोप में कई सारे ऐसे देश हैं, जहां कम बजट में भी पढ़ाई की जा सकती है। भारत से 6000 KM दूर ऐसा ही एक देश पोलैंड है, जो हायर एजुकेशन के लिए काफी पॉपुलर हो रहा है। आइए इसकी 5 सबसे किफायती यूनिवर्सिटीज और उनकी फीस के बारे में जानते हैं।
वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी image

पोलैंड के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल वॉरसा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मुहैया कराती है। यहां पर फोटोनिक टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्सेज की पढ़ाई की जा सकती है। यहां पर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई का खर्च लगभग 15 लाख रुपये है। इसी तरह से 4.50 लाख रुपये से पोस्टग्रेजुएट कोर्स की पढ़ाई की जा सकती है। (eng.pw.edu.pl)


AGH यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी image

पोलैंड के सबसे खूबसूरत और विविधतापूर्ण भरे शहर कराकॉव में स्थित AGH यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन का हब है। इस यूनिवर्सिटी को डिजिटाइजेशन, एनर्जी ट्रांसफोर्मेशन और क्लाइमेट चेंज में रिसर्च के लिए जाना जाता है। पोलैंड की इस यूनिवर्सिटी में तीन वर्षीय बैचलर प्रोग्राम की फीस 12.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि मास्टर्स की फीस 5.50 लाख है। (agh.edu.pl)


यूनिवर्सिटी ऑफ व्रोकला image

यूनिवर्सिटी ऑफ व्रोकला मध्य यूरोप की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, जहां 25 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। व्रोकला शहर को थिएटर, गैलरी और म्यूजियम के लिए जाना जाता है। ये यूनिवर्सिटी प्रतिष्ठित 'इनिशिएटिव ऑफ एक्सीलेंस-रिसर्च यूनिवर्सिटी' कार्यक्रम का भी हिस्सा है। यहां पर तीन वर्षीय बैचलर्स कोर्स की फीस 11.50 लाख रुपये है, जबकि 6.50 लाख रुपये में आप मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। (uwr.edu.pl)


WSB यूनिवर्सिटी image

विदेशी छात्रों के बीच WSB यूनिवर्सिटी काफी पॉपुलर है। यहां पर 60 देशों के 2000 विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यहां पर आपको इंटरनेशनल बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कई सारे कोर्सेज पढ़ने का मौका मिलेगा। यहां पर बैचलर्स कोर्स की फीस 6.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि मास्टर्स कोर्स की फीस 4.50 लाख रुपये है। (merito.pl)


यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा image

यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा की स्थापना 1816 में की गई थी, जो पोलैंड का सबसे बड़ा संस्थान है। ये यूरोप का सबसे बड़ा रिसर्च हब भी है। यहां पर आप ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज और नैचुरल साइंसेज जैसे कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉरसा में बैचलर्स कोर्स की फीस 4.50 लाख से 15.50 लाख रुपये के बीच है। मास्टर्स की फीस 4 लाख से 37 लाख रुपये के बीच है। (en.uw.edu.pl)

Loving Newspoint? Download the app now