इन दिनों जियो हॉटस्टार पर माइथोलॉजिकल शो 'महाभारत- एक धर्मयुद्ध' का ऑडियंस में जदबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। जहां बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' की झलकियां आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं, वहीं अब AI के सहारे इस माइथोलॉजिकल कहानी को नए जेनरेशन के लिए कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि वो उससे कनेक्ट हो सकें।
AI से तैयार किए गए इस शो के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए शो में कुछ ऐसा दिख गया है जो लोगों को हजम नहीं हो पा रहा।
बेड के किनारे मॉडर्न फर्नीचर पर टिकी नजरें
' महाभारत' के काल को दिखाने वाले इस शो में हस्तिनापुर का एक सीन दिखाया गया है। यहां पर कहानी भीष्म के जन्म पर बेस्ड दिखाई गई है। इस शो का पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ है। इस सीन में दिखाया जाता है कि कैसे मां गंगा अपने नवजात बच्चे के साथ हस्तिनापुर के महल के कमरे में हैं। इसी दौरान लोगों की नजरें बेड के किनारे मॉडर्न फर्नीचर दिख रहा है। बेड के किनारे रखी साइड टेबल पर लोगों की निगाहें पड़ी हैं, जिसमें ड्रॉअर्स भी बने हैं। बेड के ऊपर रखा तकिया भी नए दौर का नजर आ रहा है। एक ने कहा- हस्तिनापुर में मॉडर्न फर्नीचर होता था क्या?
लोगों ने कहा- बेड साइड टेबल देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही
हालांकि, एआई के सहारे उस सदी के इंटीरियर से कमरे के लुक को मैच करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन इस एक चूक से लोगों के बीच जमकर मजाक हो रहा है। अब इसी सीन के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। लोगों ने कॉमेंट्स भी किए हैं। एक ने कहा- बेड साइड टेबल देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है। एक और ने कहा- एक सीन में दीवार पर फोटो में किसी ने सूट पहन रखा था। अब लोगों ने कहना शुरू किया- वैसे तो देखने का प्लान नहीं था लेकिन अब फ़न के लिए देखना पड़ेगा। वहीं कुछ ने ऐसे सीन को दुखद बताया है।
AI से तैयार किए गए इस शो के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए शो में कुछ ऐसा दिख गया है जो लोगों को हजम नहीं हो पा रहा।
Watching AI mahabharata on Jio Hotstar.. I’m dying at the bed-side desk 😆 pic.twitter.com/eQcIk0ArZz
— tere naina (@nainaverse) November 2, 2025
बेड के किनारे मॉडर्न फर्नीचर पर टिकी नजरें
' महाभारत' के काल को दिखाने वाले इस शो में हस्तिनापुर का एक सीन दिखाया गया है। यहां पर कहानी भीष्म के जन्म पर बेस्ड दिखाई गई है। इस शो का पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को स्ट्रीम हुआ है। इस सीन में दिखाया जाता है कि कैसे मां गंगा अपने नवजात बच्चे के साथ हस्तिनापुर के महल के कमरे में हैं। इसी दौरान लोगों की नजरें बेड के किनारे मॉडर्न फर्नीचर दिख रहा है। बेड के किनारे रखी साइड टेबल पर लोगों की निगाहें पड़ी हैं, जिसमें ड्रॉअर्स भी बने हैं। बेड के ऊपर रखा तकिया भी नए दौर का नजर आ रहा है। एक ने कहा- हस्तिनापुर में मॉडर्न फर्नीचर होता था क्या?
लोगों ने कहा- बेड साइड टेबल देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही
हालांकि, एआई के सहारे उस सदी के इंटीरियर से कमरे के लुक को मैच करने की पूरी कोशिश की गई लेकिन इस एक चूक से लोगों के बीच जमकर मजाक हो रहा है। अब इसी सीन के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। लोगों ने कॉमेंट्स भी किए हैं। एक ने कहा- बेड साइड टेबल देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही है। एक और ने कहा- एक सीन में दीवार पर फोटो में किसी ने सूट पहन रखा था। अब लोगों ने कहना शुरू किया- वैसे तो देखने का प्लान नहीं था लेकिन अब फ़न के लिए देखना पड़ेगा। वहीं कुछ ने ऐसे सीन को दुखद बताया है।
You may also like

पीएम मोदी के भी धुर विरोधी हैं न्यूयॉर्क के मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी, नेतन्याहू से तुलनाकर बताया था वॉर क्रिमिनल

Russian Crude Oil: भारत, चीन, तुर्की... तीनों देशों ने लिया ऐसा फैसला कि रूस को होने लगा नुकसान, ट्रंप का आदेश बना मजबूरी!

पाकिस्तानी ब्रिगेडियर बोला-अफसोस है आपका बेटा मेरे हाथों मारा गया...वो बेहद कम उम्र का था, शहीद अरुण खेत्रपाल की रुला देने वाली कहानी

3 चीजों में पड़ोसी देशों से मात खा रहे हमारे IIT? QS रैंकिंग में औंधे मुंह गिरी पोजिशन

Masoor Dal Face Pack : डल स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये आसान होममेड पैक




