हैदराबाद : हैदराबाद के डॉक्टर अहमद मोहुद्दीन साईयद को गुजरात एटीएस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर पर आरोप है कि वह जहरीले पदार्थ रिसिन का इस्तेमाल करके आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। डॉक्टर के पास चीन से एमबीबीएस की डिग्री है और वह हैदराबाद में शवारमा का बिजनेश चला रहा था।
आरोपी डॉक्टर तीन लोगों के मॉड्यूल का हिस्सा
हैदराबाद के राजेंद्रनगर का रहने वाला आरोपी डॉक्टर तीन लोगों के एक मॉड्यूल का हिस्सा था, जिन पर देश विरोधी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप है। उसने अपने परिवार को बताया था कि वह काम के सिलसिले में गुजरात जा रहा है।
दूसरों को भी कट्टरपंथी बना रहा था डॉक्टर
जांचकर्ताओं का कहना है कि डॉक्टर को सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी बनाया गया था। कट्टरपंथी बनने के बाद आरोपी टेलीग्राम पर आतंकवाद से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। डॉक्टर पर आरोप है कि वह दूसरों को भी कट्टरपंथी बना रहा था और उसका संपर्क इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस से जुड़े कथित हैंडलर अबू खदीजा से था।
कई लोगों के साथ मिले आपत्तिजनक चैट
जांचकर्ताओं का कहना है कि आरोपी डॉक्टर अहमद मोहुद्दीन साईयद के कई लोगों के साथ आपत्तिजनक चैट मिले हैं। वह कई टेलीग्राम ग्रुप्स का भी हिस्सा थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपी समान विचारधारा वाले लोगों के संपर्क में आने के बाद उनके साथ चैट शुरु करता था। आरोपी डॉक्टर का संपर्क अबू खदीजा नाम के एक हैंडलर से था। जांचकर्ताओं ने आगे बताया कि आरोपी डॉक्टर आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बात करके दूसरों को कट्टरपंथी बना रहा था।
You may also like

दिल्ली विस्फोट: सुकांत मजूमदार बोले, अपराधों पर टीएमसी तो कुछ बोलने के लायक नहीं

एशिया कप में फिसड्डी, लेकिन कमजोर श्रीलंका देखते ही ठोक दिया शतक, ऐसे ही रिकॉर्ड बनाए जा रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज

Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन का रिजल्ट से पहले ही 'सरेंडर', बिहार चुनाव के एग्जिट पोल्स में NDA को बहुमत से बौखलाई RJD

Prepaid Plan: 349 से बेहतर है 365 रुपए वाला ये रिचार्ज प्लान, देता है 242GB ज्यादा डेटा

वनडे सीरीज: सलमान आगा का शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 300 रन का लक्ष्य




