मोहित सूरी की हालिया रिलीज 'सैयारा' से अनीत पड्डा रातोंरात फेमस हो चुकी हैं। अब उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर नई खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वो 'सैयारा' से पहले ही कर चुकी थीं।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, अनीत पड्डा का यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों को लेकर स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट है। इसके बावजूद वो YRF से अलग एक प्रोजेक्ट 'न्याय' में दिखेंगी, जिसकी शूटिंग वो पहले ही कर चुकी हैं।
फातिमा सना शेख के साथ अनीत पड्डा
सच्ची घटनाओं पर आधारित 'न्याय' में अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी हैं। पिछले साल इसकी शूटिंग हो गई थी। अब ये जल्द ही जाने-माने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है।
'न्याय' में ये होगा अनीत पड्डा का किरदार
अहान पांडे की 'सैयारा' में अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जो बहुत सौम्य लड़की है। दूसरी तरफ वो 'न्याय' में 17 साल की लड़की का रोल निभा रही हैं, जो आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद न्याय की तलाश में है।
अनीत पड्डा की वेब सीरीज
समीर नायर के अप्लॉज एंटरटेनमेंट और मंगता फिल्म्स द्वारा निर्मित 'न्याय' का निर्देशन 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हेवन' से फेमस हुईं नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया ने किया है, जोकि फिल्ममेकर हैं। पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के बाद अनीत के साथ ये उनका दूसरा सहयोग है। इस शो में अर्जुन माथुर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा भी हैं।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, अनीत पड्डा का यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों को लेकर स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट है। इसके बावजूद वो YRF से अलग एक प्रोजेक्ट 'न्याय' में दिखेंगी, जिसकी शूटिंग वो पहले ही कर चुकी हैं।
फातिमा सना शेख के साथ अनीत पड्डा
सच्ची घटनाओं पर आधारित 'न्याय' में अनीत पड्डा के साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी हैं। पिछले साल इसकी शूटिंग हो गई थी। अब ये जल्द ही जाने-माने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है।
'न्याय' में ये होगा अनीत पड्डा का किरदार
अहान पांडे की 'सैयारा' में अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया, जो बहुत सौम्य लड़की है। दूसरी तरफ वो 'न्याय' में 17 साल की लड़की का रोल निभा रही हैं, जो आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद न्याय की तलाश में है।
अनीत पड्डा की वेब सीरीज
समीर नायर के अप्लॉज एंटरटेनमेंट और मंगता फिल्म्स द्वारा निर्मित 'न्याय' का निर्देशन 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हेवन' से फेमस हुईं नित्या मेहरा और उनके पति करण कपाड़िया ने किया है, जोकि फिल्ममेकर हैं। पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के बाद अनीत के साथ ये उनका दूसरा सहयोग है। इस शो में अर्जुन माथुर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा भी हैं।
You may also like
9 साल बिना टेंशन चलने वाला e-स्कूटर लॉन्च, 1 हजार में बुकिंग, खरीद सकेंगे चुनिंदा लोग
मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम, बोले- 'मैंने आतंकवादी हमला नहीं किया'
उसने मेरा जेंडरˈ चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन 'महादेव', लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री मोदी से असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने की मुलाकात