Top News
Next Story
Newszop

RRB NTPC 2024 Last Date: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में फॉर्म भरने का आखिरी चांस, आ गई लास्ट डेट

Send Push
RRB NTPC Undergraduate Recruitment 2024 Last Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी भर्ती में अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, तो फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। इस भर्ती की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। Railway NTPC 10+2 Level Vacancy 2024 में 21 सितंबर से आवेदन चल रहे हैं, जिसकी आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार 28 और 29 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। RRB NTPC 10+2 Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स रेलवे की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3445 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क सरकारी नौकरी के 2022 पद हैं। वहीं ट्रेन क्लर्क के 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं सामान्य/OBC/EWS अभ्यर्थियों के 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होने भी जरूरी है। इसके अलावा क्लर्क टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कंप्यूटर इंग्लिश और हिन्दी टाइपिंग स्पीड भी मांगी गई है। RRB NTPC 2024 Form Fill Up: ऐसे करें अप्लाई आरआरबी एनटीपीसी में उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स के जरिए आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • अगर आप आरआरबी भर्ती में पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो Apply Section में Create an Account के लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • वहीं अगर आप आरआरबी वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो आपनी यूजरआईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।
  • आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन करते ही आपके सामने एनटीपीसी फॉर्म भरने का डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें अपनी सभी डिटेल्स भर लें।
  • शैक्षिक जानकारी की डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद डॉक्यूमेंट में जाकर फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड कर दें।
  • फोटो अपलोड करते समय ध्यान दें कि फोटो साइज 30KB से 70KB और सिग्नेचर 50mm x 20mm साइज 30KB से 70 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • लास्ट में पोस्ट की प्रेफरेंस का चुनाव करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
  • अब अपने फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
RRB NTPC Exam 2024: फॉर्म करेक्शन डेटआवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। इस भर्ती का पेपर दो चरणों में CBT-1 और CBT-2 के जरिए लिया जाएगा। ऐसे में स्टेज-1 पेपर क्लियर करने के बाद सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। वहीं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को पूरी फीस रिफंड मिल जाएगी। आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को उम्मीदवार 30 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक सुधार सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now