अहमदाबाद: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर के लोगों में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ जिन परिवारों ने अपनों को अपनी आंखों के सामने खोया है। उन्हें जिंदगीभर का दर्द मिली है। गुरुवार को सूरत में पहलगाम हमले के मृतक शैलेश कलथिया को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहे। मृतक शैलेश की पत्नी ने घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री को आड़े हाथों लिया। मृतक की पत्नी का फूटा गुस्सा शैलेश की पत्नी ने कहा कि तुम्हारा जीव जीव है जो टैक्स पेयर करें उसकी जीव नहीं है। वीआईपी और नेताओं के लिए सुरक्षा है। मेरे बच्चे का भविष्य क्या होगा?...सीआर पाटिल सिर झुकाए सुनते रहे, शैलेशभाई कलथिया के अंतिम संस्कार में सूरत पहुंचे थे। एक बैंक में नौकरी रकने वाले शैलेश कलथिया मुंबई में तैनात थे। वह अपनी पत्नी, एक बेटे और बेटी के साथ 44वां जन्मदिन मनाने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। जो टैक्स देते हैं उनकी सुरक्षा...22 अप्रैल को पहलगाम में जब आतंकवादियों ने हमला बोला तो उसमें शैलेश को उनके परिवार के सामने मार दिया गया। पत्नी ने पूछा कि जो लोग टैक्स देते हैं उनके लिए सुरक्षा क्यों नहीं? पत्नी ने अगला सवाल दागा और कहा कि मेरे घर का स्तंभ चला गया। उसे वापस दो। पत्नी ने पूछा कि मेरे बच्चों के भविष्य का क्या होगा? पत्नी ने केंद्रीय मंत्री के सामने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है। इनमें 25 टूरिस्ट शामिल है। सूरत के बैंककर्मी शैलेश भाई कलथिया के अलावा भावनगर के पिता-पुत्र की आतंकी हमले में मौत हुई है।
You may also like
मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस शुक्रवार को निकालेगी कैंडल मार्च : केसी वेणुगोपाल
26/11 हमले के दौरान भी लोगों से पूछा गया था धर्म, अब आतंकियों को नहीं छोड़ेगी सरकार : उज्ज्वल निकम
यदि भारत पानी रोक देता है तो यह युद्ध की कार्रवाई होगी, यह पाकिस्तान की गरिमा से परे का खतरा
जानिए सप्ताह का कौनसा दिन आपके लिए अच्छा और कौनसा बुरा? ♩
टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, सबसे गर्म रहा इस साल 24 अप्रैल