संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में रविवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। बीकेटी थाने में तैनात आरक्षी अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने मामपुर बाना स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। दरअसल, सौम्या ने अपनी मौत से कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने ससुराल वालों और पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया है।
इंस्टाग्राम पर आखिरी वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
सौम्या कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि उस पर पति की दूसरी शादी कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने साफ तौर पर कहा कि उसके पति अनुराग सिंह, जो खुद बीकेटी थाने में तैनात हैं, उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे। सौम्या ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उसे लगातार धमकी देता था और मारने की बात कहता था। वीडियो में सौम्या की आंखों में आंसू और आवाज में दर्द साफ सुनाई दे रहा था। उसने कहा कि उसे अब कोई उम्मीद नहीं बची है और वह थक चुकी है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान और दुखी है।
चार महीने पहले की थी प्रेम विवाह
सौम्या और अनुराग ने करीब चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय के साथ हालात बदलते चले गए। सौम्या का आरोप है कि ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे और दहेज को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे। सौम्या को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे अकेला कर दिया गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। मृतका और उसका पति मामपुर बाना में लालता सिंह पुत्र भीकम सिंह के मकान में रह रहे थे। एडीसीपी के मुताबिक वीडियो में महिला द्वारा आत्महत्या से पहले लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। तहरीर मिलने के बाद उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इंस्टाग्राम पर आखिरी वीडियो में लगाए गंभीर आरोप
सौम्या कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि उस पर पति की दूसरी शादी कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने साफ तौर पर कहा कि उसके पति अनुराग सिंह, जो खुद बीकेटी थाने में तैनात हैं, उस पर शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार कर रहे थे। सौम्या ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ उसे लगातार धमकी देता था और मारने की बात कहता था। वीडियो में सौम्या की आंखों में आंसू और आवाज में दर्द साफ सुनाई दे रहा था। उसने कहा कि उसे अब कोई उम्मीद नहीं बची है और वह थक चुकी है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान और दुखी है।
चार महीने पहले की थी प्रेम विवाह
सौम्या और अनुराग ने करीब चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय के साथ हालात बदलते चले गए। सौम्या का आरोप है कि ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे और दहेज को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे। सौम्या को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे अकेला कर दिया गया था।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इंस्टाग्राम वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। मृतका और उसका पति मामपुर बाना में लालता सिंह पुत्र भीकम सिंह के मकान में रह रहे थे। एडीसीपी के मुताबिक वीडियो में महिला द्वारा आत्महत्या से पहले लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। तहरीर मिलने के बाद उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
9 साल बिना टेंशन चलने वाला e-स्कूटर लॉन्च, 1 हजार में बुकिंग, खरीद सकेंगे चुनिंदा लोग
मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम, बोले- 'मैंने आतंकवादी हमला नहीं किया'
उसने मेरा जेंडरˈ चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन 'महादेव', लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री मोदी से असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने की मुलाकात