सासाराम: कभी अपनी गायकी से बिहार में धूम मचाने वाली गायिका और डांसर बिजली रानी की तबीयत खराब है। उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। इलाज के लिए अब तक केवल भोजपुर स्टार पवन सिंह ने मदद का हाथ बढ़ाया है और लखनऊ में उनका इलाज करवाया। लेकिन इसके अलावा न ही किसी भोजपुरी कलाकार ने और न ही किसी संस्था ने उनकी सुध ली है। अब बिजली रानी और उनकी बेटी रेखा रानी सरकार व आम जनता से आर्थिक मदद की अपील कर रही हैं। फिलहाल वे अपने घर विक्रमगंज (सासाराम) में आराम कर रही हैं।
रेखा रानी की अपील: 'मां की हालत नाजुक, अब पैसे नहीं हैं'
बिजली रानी की बेटी रेखा रानी ने बताया कि नवंबर 2024 में उनकी मां की दोनों किडनियां खराब होने का पता चला। तब से वे अपने स्तर पर इलाज करा रही हैं, लेकिन अब आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'अब हमारे पास पैसे नहीं हैं, मां की हालत ठीक नहीं है। पवन सिंह ने जरूर मदद की, लेकिन इंडस्ट्री से बाकी किसी ने आगे नहीं आकर सहायता नहीं की।'
रेखा ने बताया कि पवन सिंह ने लखनऊ में मां को दिखाया। डॉक्टर ने 15 दिन की दवा दी। फिर से 15 दिन बाद बुलाया है। रिपोर्ट अब भी ठीक नहीं है और बेहतर इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।
हम कलाकार हैं, सरकार हमारी मदद करे: बिजली रानी
बिजली रानी ने कहा, 'पहले से तबीयत थोड़ी ठीक लग रही है, लेकिन इलाज और मदद की जरूरत है। मैं चाहती हूं कि सरकार मेरी मदद करे। मुझे उम्मीद है कुछ लोग सामने आएंगे।' वह हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हैं कि लोगों का दिल पसीजे और वे कलाकारों की तकलीफ समझें। बिजली रानी का संघर्ष यह संदेश देता है कि मनोरंजन करने वाले कलाकार भी आम लोगों की तरह मुश्किलों से घिर सकते हैं, और उन्हें भी समाज से सहयोग चाहिए।
कौन हैं बिजली रानी?
बिजली रानी अपने समय की एक प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार थीं। उनका प्रभाव पूरे दक्षिण बिहार में था। भोजपुर, शाहाबाद और मगध क्षेत्र में उनकी बहुत मांग थी। बिजली रानी का प्रोग्राम देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता था। उनके कार्यक्रम देखने के लिए बहुत सारे लोग आते थे। बिजली रानी ने अपनी आवाज और डांस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अब इस उम्र के पड़ाव पर उन्हें मदद की जरूरत है।
रेखा रानी की अपील: 'मां की हालत नाजुक, अब पैसे नहीं हैं'
बिजली रानी की बेटी रेखा रानी ने बताया कि नवंबर 2024 में उनकी मां की दोनों किडनियां खराब होने का पता चला। तब से वे अपने स्तर पर इलाज करा रही हैं, लेकिन अब आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'अब हमारे पास पैसे नहीं हैं, मां की हालत ठीक नहीं है। पवन सिंह ने जरूर मदद की, लेकिन इंडस्ट्री से बाकी किसी ने आगे नहीं आकर सहायता नहीं की।'
रेखा ने बताया कि पवन सिंह ने लखनऊ में मां को दिखाया। डॉक्टर ने 15 दिन की दवा दी। फिर से 15 दिन बाद बुलाया है। रिपोर्ट अब भी ठीक नहीं है और बेहतर इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।
हम कलाकार हैं, सरकार हमारी मदद करे: बिजली रानी
बिजली रानी ने कहा, 'पहले से तबीयत थोड़ी ठीक लग रही है, लेकिन इलाज और मदद की जरूरत है। मैं चाहती हूं कि सरकार मेरी मदद करे। मुझे उम्मीद है कुछ लोग सामने आएंगे।' वह हर दिन भगवान से प्रार्थना करती हैं कि लोगों का दिल पसीजे और वे कलाकारों की तकलीफ समझें। बिजली रानी का संघर्ष यह संदेश देता है कि मनोरंजन करने वाले कलाकार भी आम लोगों की तरह मुश्किलों से घिर सकते हैं, और उन्हें भी समाज से सहयोग चाहिए।
कौन हैं बिजली रानी?
बिजली रानी अपने समय की एक प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार थीं। उनका प्रभाव पूरे दक्षिण बिहार में था। भोजपुर, शाहाबाद और मगध क्षेत्र में उनकी बहुत मांग थी। बिजली रानी का प्रोग्राम देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता था। उनके कार्यक्रम देखने के लिए बहुत सारे लोग आते थे। बिजली रानी ने अपनी आवाज और डांस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। अब इस उम्र के पड़ाव पर उन्हें मदद की जरूरत है।
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान '
जन सुरक्षा विधेयक का नाम बदलकर भाजपा सुरक्षा बिल कर देना चाहिए : उद्धव ठाकरे
डीआरडीओ-वायुसेना ने किया 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश '
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई '