Next Story
Newszop

MP: रायसेन में भारी बारिश से नर्मदा का तांडव; बोरास पुल डूबा, बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा, जानें ताजा अपडेट

Send Push
रायसेनः जिले में 48 घंटो से जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां नाले उफान पर है और नर्मदा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। नर्मदा नदी के बोरास पुल पर 3-4 फिट पानी बह रहा है। इसके चलते रायसेन जिले का नरसिंहपुर जिले से संपर्क टूटा गया है।





पुल डूबने के चलते दोनों साइड वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। वाहनों को बेरिकेट लगाकर रोका गया है। पिछले 4 घंटे से मार्ग पूरी तरह से बंद है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होमगार्ड और पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।





निचले ग्रामीण इलाकों में अलर्ट

प्रशासन ने डुंडी और पिटवा जैसे निचले इलाके के ग्रामीणों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बाढ़ में पुल डूबता है। उनका कहना है कि यदि दो तीन फिट ऊंचा पुल बना होता तो हर साल की तरह इस बार भी पुल पार करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।





आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूटा

रायसेन जिले में लगातार चार दिन से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते उदयपुरा में मुख्य बाजार की सड़क नदी में तब्दील हो गई है। रहली पुल पर पानी आ जाने के कारण उदयपुरा का गाडरवाड़ा से संपर्क टूट गया है। वहीं, कबरिस्तान का पुल भी डूब गया है। साथ ही लोधीपुरा क्षेत्र में पुल पर पानी भरने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है।





नगर के कई वार्डों में पानी भर चुका है। दुकानों में भी पानी घुस गया है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालात पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और राहत कार्यों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now