पिछले दिनों Airtel ने इंस्टैंट डिलीवरी करने वाली ऐप Blinkit के साथ साझेदारी करके 10 मिनट में SIM डिलीवरी की सेवा शुरू की थी। इस पर सरकार ने रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Airtel और Blinkit की साझेदारी पर दूरसंचार विभाग (DoT) ने ऐतराज जताया था। दरअसल ऐतराज की वजह इस सेवा के लिए इस्तेमाल की जा रही KYC की प्रक्रिया बनी है। बता दें कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस सेवा को अस्थायी सेवा तौर पर रोका गया है। फिलहाल Blinkit ऐप पर Airtel सिम सर्च करने पर कोई परिणाम नहीं मिल रहा है। यह सर्विस की गई थी लॉन्चप्रमुख टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की थी। ब्लिंकिट अब राशन के सामान की तरह ही सिम कार्ड की डिलिवरी भी 10 मिनट में करने वाला था। एयरटेल यह सुविधा शुरू करने वाली देश की पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई थी। घर बैठे सिम कार्ड डिलिवरी की सुविधा 16 शहरों के लोगों को मिलेने वाली थी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो घर बैठे मिनटों में नया सिम कार्ड लेना चाहते थे। हालांकि KYC की प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि दूरसंचार विभाग ने यह रोक अस्थायी तौर पर लगाई है या स्थायी तौर पर। ये थी विवादित KYC प्रक्रियाबताया गया था कि ग्राहक जब नया सिम लेंगे तो उसे सिम को उन्हें खुद एक्टिवेट करना होगा। यह एक्टिवेशन आधार बेस्ड केवाईसी के जरिए किया जाने वाला था। इसके लिए ग्राहक को एक ऑनलाइन लिंक मिलता। उसमें वीडियो गाइड के साथ यह निर्देश दिए होते कि नया सिम कार्ड कैसे एक्टिवेट किया जाए। इसके अलावा लोग अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करके भी नए सिम को एक्टिवेट कर सकते थे। ट्विटर पर एक यूजर ने इस बारे में लिखा कि हाल ही में DoT की ओर से टेलिकॉम कंपनियों को KYC की प्रक्रिया का सही से पालन करने के लिए कहा गया था। इसके बाद यह रोक देखने को मिली है। अब आगे क्याअगर यह रोक अस्थायी है, तो संभव है कि Airtel की ओर से KYC प्रक्रिया पर सरकार को सफाई दी जाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि इस प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए जाएं। बता दें कि फिलहाल अगर आप Airtel की ऐप से ऑनलाइन SIM खरीदते हैं, तो SIM एक्टिवेट करने की प्रक्रिया को Airtel की ओर से उपलब्ध कराया गया कर्मचारी पूरा करता है। हो सकता है कि यही तरीका अपनी इंस्टैंट सिम डिलीवरी पर Airtel लागू करे। हालांकि आगे क्या होता है इस पर कुछ समय बाद ही साफ-साफ बात की जा सकेगी
You may also like
राजस्थान के इस जिले में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़! कई राज्यों के युवक-युवतियां कनाडा के नागरिकों से ठगी कर रहे 41 आरोपी गिरफ्तार
जब घर की छप्पर से बरसने लगे चांदी के सिक्के, यूपी में सच हो गई छप्पर फाड़ धन मिलने की कहावत 〥
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'नई सी बोतल ला' पर डांस देख फैंस हुए बेकाबू!
BPL Ration Card Update: Government to Cancel Cards of Ineligible Families from May 1 — Check Full List of Disqualifying Items
.पति को था अपनी ही पत्नी के कपड़े पहनने का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥