खराब समय बाबर आजम का पीछा नहीं छोड़ रहा है। टेस्ट में फेल, टी20 से ड्रॉप और अब बाबर आजम का बल्ला वनडे फॉर्मेट में भी नहीं चल पा रहा है। कुछ समय पहले तक बाबर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे, लेकिन अब उनके लिए टीम में बने रह पाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसा ही अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी हुआ है।
बाबर आजम का बल्ला नहीं चल पायाहाल ही में रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर एक बार फिर असफल रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 56.86 रहा। वानिंदु हसरंगा की एक सीधी गुगली पर वे आउट हुए। हसरंगा की गेंद ने बाबर के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर गिल्लियां बिखेर दीं। बाबर एक ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी और वे बोल्ड हो गए।
मुश्किल समय से गुजर रहे बाबरयह वनडे में उनका लगातार 33वां मैच था जिसमें वे शतक नहीं बना पाए। सितंबर 2023 से उनका औसत केवल 33.73 रहा है। सिर्फ वनडे में ही नहीं है बल्कि कुल मिलाकर, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 83 पारियों से शतक नहीं लगाया है। उनका आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ 2023 एशिया कप में आया था।
पचास बनाना भी हुआ मुश्किलइस 31 वर्षीय बल्लेबाज के पिछले 6 वनडे स्कोर 29, 27, 11, 7, 9 और 0 रहे हैं। 2025 में 15 वनडे मैचों में उनका औसत 27.20 है। इस साल 15 या उससे अधिक वनडे पारियां खेलने वाले सभी बल्लेबाजों में यह दूसरा सबसे कम औसत है। न्यूजीलैंड के विल यंग (21.85) ही उनसे पीछे हैं। बाबर का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में भी चिंताजनक है। 2023 की शुरुआत से 15 टेस्ट मैचों में उनका औसत सिर्फ 24.86 रहा है। टी20ई में, उन्हें लगभग 10 महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद वापस बुलाया गया।
बाबर आजम का बल्ला नहीं चल पायाहाल ही में रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर एक बार फिर असफल रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर सिर्फ 29 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 56.86 रहा। वानिंदु हसरंगा की एक सीधी गुगली पर वे आउट हुए। हसरंगा की गेंद ने बाबर के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर गिल्लियां बिखेर दीं। बाबर एक ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी और वे बोल्ड हो गए।
Hasaranga to Babar Azam 🗣️: This is not PSL kid #PAKvSL pic.twitter.com/zXXREBzra7
— Rainbow Salt (@Rainbowsalt91) November 11, 2025
मुश्किल समय से गुजर रहे बाबरयह वनडे में उनका लगातार 33वां मैच था जिसमें वे शतक नहीं बना पाए। सितंबर 2023 से उनका औसत केवल 33.73 रहा है। सिर्फ वनडे में ही नहीं है बल्कि कुल मिलाकर, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 83 पारियों से शतक नहीं लगाया है। उनका आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ 2023 एशिया कप में आया था।
पचास बनाना भी हुआ मुश्किलइस 31 वर्षीय बल्लेबाज के पिछले 6 वनडे स्कोर 29, 27, 11, 7, 9 और 0 रहे हैं। 2025 में 15 वनडे मैचों में उनका औसत 27.20 है। इस साल 15 या उससे अधिक वनडे पारियां खेलने वाले सभी बल्लेबाजों में यह दूसरा सबसे कम औसत है। न्यूजीलैंड के विल यंग (21.85) ही उनसे पीछे हैं। बाबर का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में भी चिंताजनक है। 2023 की शुरुआत से 15 टेस्ट मैचों में उनका औसत सिर्फ 24.86 रहा है। टी20ई में, उन्हें लगभग 10 महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद वापस बुलाया गया।
You may also like

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह को अभियान समिति की कमान

उद्योग संगम में छत्तीसगढ़ बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की चारों प्रमुख श्रेणियों में टॉप अचीवर घोषित

छत्तीसगढ़ में डॉ. हेडगेवार के जीवन पर अद्भुत नाट्य मंचन, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा अंबिकापुर

मप्र. BRAP 2024' के अंतर्गत चार बिजनेस सेंट्रिक रिफॉर्म क्षेत्रों में टॉप अचीवर्स स्टेट के रूप में हुआ सम्मानित

मुख्यमंत्री और विधायक ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




