सलमान खान को लेकर लोगों की दीवानगी आखिर किससे छिपी है। फैन अक्सर इसके लिए कोई भी हदें पार करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से आया है, जहां दिल्ली के तीन लड़कों के सिर पर सलमान से मिलने का भूत इस कदर छाया कि वो घर से अकेले ही निकल पड़े अपने हीरो से मिलने। जब दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी तो जो परतें खुलती चली गईं, उन्हें देख खुद पुलिस भी हैरान हो गई।
सलमान खान के इन जबरा फैन्स की उम्र महज 9 से 13 साल के बीच है। दिल्ली पुलिस ने इन्हें सुरक्षित ढूंढ निकालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। ऐसा क्या हुआ कि अचानक से इन बच्चों के सिर पर सलमान से मिलने का भूत सवार हो गया? आखिर कैसे स्कूल में पढ़ने वाले ये बच्चे महाराष्ट्र पहुंच गए? पुलिस ने आखिर इन्हें कैसे ढूंढा? जानते हैं सुपर फैन्स की पूरी कहानी...
ऑनलाइन गेम पर हुई दोस्ती भाईजान के ये तीनों सुपर फैन्स दिल्ली के सदर बाजार के एक स्कूल में पढ़ते हैं। ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलते-खेलते इनकी दोस्ती महाराष्ट्र के जालना में रहने वाले वाहिद से हो गई। वाहिद ने कहा कि वो तो सलमान खान से मिल चुका है। यही नहीं उसने ढींगे भी भरी कि वो चाहे तो उन्हें भी सलमान खान से मिलवा सकता है। बस क्या था, ये तीनों लड़के खुशी से उछलने लगे। चुपचाप मुंबई जाने की प्लानिंग की और 25 जुलाई को बिना किसी को बताए निकल गए।
घर पर छोड़ी चिट्ठी तीनों में से एक बच्चे ने घर पर चिट्ठी छोड़ी और बस उसमें लिखा, 'हम वाहिउ से मिलने जा रहे हैं।' यह सब जानकर घरवालों के होश उड़ गए। दौड़े-दौडे पुलिस के पास गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 के तहत किडनैपिंग का मामला दर्ज भी कर लिया और तलाश शुरू कर दी।
1200 किलोमीटर का रास्ता खंगाला सीसीटीवी फुटेज में बच्चे अजमेरी गेट के आसपास देखे गए। पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि तीनों लड़कों ने नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ी है। टाइमिंग से अंदाजा लग गया कि सचखंड एक्सप्रेस से मुंबई के लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की भी मदद ली। वाहिद के घर पर तलाशी भी ली गई। इस सब से घबराए वाहिद ने अपने पांव पीछे खींच लिए और तीनों लड़कों से मिलने का प्लान कैंसिल कर दिया।
लड़कों को लगी भनक हालांकि वाहिद ने तीनों लड़कों को बता दिया कि पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। इसलिए वो जालना आने के बजाय नासिक ही उतर गए। फोन भी बीच-बीच में ऑफ रखने लगे। मगर पुलिस ने दिल्ली से मुंबई के बीच मोबाइल टावर खंगाल डाले। दिल्ली पुलिस को नासिक रेलवे स्टेशन के पास लड़कों की लोकेशन मिली। पुलिस ने भी तुरंत ट्रेन पकड़ी और नासिक के लिए निकल पड़ी। वहां से लड़कों को सकुशल साथ लिया और उनके परिजनों से मिलवा दिया।
सलमान खान के इन जबरा फैन्स की उम्र महज 9 से 13 साल के बीच है। दिल्ली पुलिस ने इन्हें सुरक्षित ढूंढ निकालने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। ऐसा क्या हुआ कि अचानक से इन बच्चों के सिर पर सलमान से मिलने का भूत सवार हो गया? आखिर कैसे स्कूल में पढ़ने वाले ये बच्चे महाराष्ट्र पहुंच गए? पुलिस ने आखिर इन्हें कैसे ढूंढा? जानते हैं सुपर फैन्स की पूरी कहानी...
ऑनलाइन गेम पर हुई दोस्ती भाईजान के ये तीनों सुपर फैन्स दिल्ली के सदर बाजार के एक स्कूल में पढ़ते हैं। ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलते-खेलते इनकी दोस्ती महाराष्ट्र के जालना में रहने वाले वाहिद से हो गई। वाहिद ने कहा कि वो तो सलमान खान से मिल चुका है। यही नहीं उसने ढींगे भी भरी कि वो चाहे तो उन्हें भी सलमान खान से मिलवा सकता है। बस क्या था, ये तीनों लड़के खुशी से उछलने लगे। चुपचाप मुंबई जाने की प्लानिंग की और 25 जुलाई को बिना किसी को बताए निकल गए।
घर पर छोड़ी चिट्ठी तीनों में से एक बच्चे ने घर पर चिट्ठी छोड़ी और बस उसमें लिखा, 'हम वाहिउ से मिलने जा रहे हैं।' यह सब जानकर घरवालों के होश उड़ गए। दौड़े-दौडे पुलिस के पास गए। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 के तहत किडनैपिंग का मामला दर्ज भी कर लिया और तलाश शुरू कर दी।
1200 किलोमीटर का रास्ता खंगाला सीसीटीवी फुटेज में बच्चे अजमेरी गेट के आसपास देखे गए। पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि तीनों लड़कों ने नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ी है। टाइमिंग से अंदाजा लग गया कि सचखंड एक्सप्रेस से मुंबई के लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की भी मदद ली। वाहिद के घर पर तलाशी भी ली गई। इस सब से घबराए वाहिद ने अपने पांव पीछे खींच लिए और तीनों लड़कों से मिलने का प्लान कैंसिल कर दिया।
लड़कों को लगी भनक हालांकि वाहिद ने तीनों लड़कों को बता दिया कि पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। इसलिए वो जालना आने के बजाय नासिक ही उतर गए। फोन भी बीच-बीच में ऑफ रखने लगे। मगर पुलिस ने दिल्ली से मुंबई के बीच मोबाइल टावर खंगाल डाले। दिल्ली पुलिस को नासिक रेलवे स्टेशन के पास लड़कों की लोकेशन मिली। पुलिस ने भी तुरंत ट्रेन पकड़ी और नासिक के लिए निकल पड़ी। वहां से लड़कों को सकुशल साथ लिया और उनके परिजनों से मिलवा दिया।
You may also like
शौच के समय करें येˈ वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
ग़ज़ा: भुखमरी शरीर पर क्या असर करती है?
Offbeat: जापानी बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणियाँ जो वास्तव में हो चुकी है सच
Vastu Shastra: सुबह उठते ही करें आप भी ये काम, दिनभर आपकी किस्मत देगी आपका साथ
शादी के मंडप में नईˈ नवेली दुल्हन के सिर से अचानक से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे