खरगोन: यमराज छुट्टी पर हों! इंसान की किस्मत अच्छी हो या मौत के मुंह से जिंदगी छीनने का जज्बा हो...कुछ ऐसा ही वाक्या खरगोन के उमरखली में देखने को मिला, जहां एक बेकाबू चार पहिया वाहन सीधे एक बाइक की तरफ लपका था। महज एक सेकंड में अविश्वसनीय फुर्ती दिखाकर बुजुर्ग और युवक ने अपनी जिंदगी को मौत के जबड़े से बाहर खींच लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सेकंड और एक इंच के अंतर से दो जिंदगी बच गईं। दरअसल गोगावा तहसील के उमरखली गांव में एक तेज रफ्तार चार पहिया कचरा वाहन बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने ही वाला था कि बुजुर्ग की नजर पड़ गई और गजब की फुर्ती ने दोनों की जान बचा ली।
एक सेकंड का फैसला, बच गई दो जिंदगियां
जानकारी अनुसार एक खाद-बीज की दुकान के सामने एक बुजुर्ग और एक युवक जो उसका परिजन था। अपनी बाइक पर सवार होने ही वाले थे। तभी सड़क पर सामने से एक अनियंत्रित कचरा गाड़ी, तूफान के जैसे सरपट उनकी तरफ लपककर आ रही थी। रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगभग तय थी, लेकिन बुजुर्ग ने अपने घुटनों—कमर दर्द का दरकिनार कर पीछे की तरफ दौड़ लगाई और बेटे ने आगे की तरफ बचने का प्रयास किया।
बाइक और चबूतरा चकनाचूर हो गया
वाहन की स्पीड इतनी तेज थी कि दुपहिया वाहन का पीछे का हिस्सा भर उसके चपेट में आया और बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा किया। बाइक का पिछला हिस्सा पल भर में चरपट हो गया। वहीं वाहन सीधा जाकर दुकान के चबूतरे के पिलर से जोरदार तरीके से टकरा गया, जिससे चबूतरा चकनाचूर हो गया। अगर कोई इंसान बीच में आ जाता तो उसका कचूमर बनना तय था। युवक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बुजुर्ग व आसपास मौजूद अन्य लोग सुरक्षित बच गए। लोग सीसीटीवी देखकर घटना को चमत्कार ही मान रहे हैं।
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहला देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सेकंड और एक इंच के अंतर से दो जिंदगी बच गईं। दरअसल गोगावा तहसील के उमरखली गांव में एक तेज रफ्तार चार पहिया कचरा वाहन बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने ही वाला था कि बुजुर्ग की नजर पड़ गई और गजब की फुर्ती ने दोनों की जान बचा ली।
एक सेकंड का फैसला, बच गई दो जिंदगियां
जानकारी अनुसार एक खाद-बीज की दुकान के सामने एक बुजुर्ग और एक युवक जो उसका परिजन था। अपनी बाइक पर सवार होने ही वाले थे। तभी सड़क पर सामने से एक अनियंत्रित कचरा गाड़ी, तूफान के जैसे सरपट उनकी तरफ लपककर आ रही थी। रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगभग तय थी, लेकिन बुजुर्ग ने अपने घुटनों—कमर दर्द का दरकिनार कर पीछे की तरफ दौड़ लगाई और बेटे ने आगे की तरफ बचने का प्रयास किया।
बाइक और चबूतरा चकनाचूर हो गया
वाहन की स्पीड इतनी तेज थी कि दुपहिया वाहन का पीछे का हिस्सा भर उसके चपेट में आया और बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा किया। बाइक का पिछला हिस्सा पल भर में चरपट हो गया। वहीं वाहन सीधा जाकर दुकान के चबूतरे के पिलर से जोरदार तरीके से टकरा गया, जिससे चबूतरा चकनाचूर हो गया। अगर कोई इंसान बीच में आ जाता तो उसका कचूमर बनना तय था। युवक को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बुजुर्ग व आसपास मौजूद अन्य लोग सुरक्षित बच गए। लोग सीसीटीवी देखकर घटना को चमत्कार ही मान रहे हैं।
You may also like
पति ने बेसबॉल बैट से पीट पीटकर लेडी हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट
Ahmedabad Murder Case: दोस्ती के पीछे छुपा धोखा! पार्टनर ने ही बिल्डर को मरवाने की रची साजिश, 100 CCTV खंगालने के बाद खुला राज़
झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों ने ठुकराया सरकार का मुआवजा, बोले - 'न्याय दो बकरियों का क्या करेंगे...'
पंजाब: मोगा पुलिस ने हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया
पटना : भाजपा ने गांधी मैदान से 'चलो जीते हैं' रथ किया रवाना