साल 1991 की फिल्म 'फूल और कांटे' में अजय देवगन के साथ डेब्यू करने वालीं मधु शाह हाल ही में एक शादी में नजर आईं। मधु शाह 2 नवंबर को बिजनेसमैन यशोवर्धन (यश) बिड़ला और अवंती बिड़ला के बेटे वेदांत बिड़ला और तेजल कुलकर्णी की वेडिंग सेरिमनी में शामिल हुईं। मुंबई के लोअर परेल में आयोजित इस भव्य शादी में उनके साथ उनकी खूबसूरत बेटियां अमाया और कीया भी नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर नजर आए एक वीडियो में मधु शाह अपनी बेटियों अमाया और कीया के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इस शादी के रिसेप्शन के बाहर मौजूद पपाराजी के लिए तीनों साथ पोज़ देती दिख रही हैं।
मधु और उनकी बेटी की खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो में तीनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 'रोजा' फेम मधु और उनकी बेटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक बेटी बहुत मासूम लग रही है, दूसरी किसी विदेशी डांसर जैसी दिख रही हैं। वैसे दोनों ही खूबसूरत हैं।' एक और ने कहा, 'ये खूबसूरत हैं, लेकिन मेकअप गड़बड़ हो गया है।'
कुछ की नजरें इनकी पर्स पर
एक और ने कहा- ओह माय गॉड, ये दोनों इनकी बेटियां हैं? ये तो इनकी ही तरह खूबसूरत हैं। वहीं कुछ ने कहा है- इस उम्र में भी मां ही बेटियों से अधिक खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि, कुछ की नजरें इनकी पर्स पर भी थमी हैं और कहा- दोनों बेटियों के पर्स इतने खराब क्यों? वहीं एक ने लिखा है- कौन मां है और कौन बेटी, ये पता नहीं लग रहा।
फिल्म 'दिलजले' में मधु को देखकर उनके दीवाने हो गए थे आनंद शाह
यहां बता दें कि मधु ने आनंद शाह से शादी रचाई है। दोनों ने साल 1999 में शादी की और उनकी दो बेटियां अमाया और कीया हैं। आनंद शाह एक बिजनेसमैन हैं। यहां ये भी बताते चलें कि आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं। हालांकि, मधु अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र ज्यादा नहीं करतीं लेकिन एक बार उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को फिल्म 'दिलजले' में देखकर उनके कायल हो गए थे। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मुलाकात करवाई।
इंस्टाग्राम पर नजर आए एक वीडियो में मधु शाह अपनी बेटियों अमाया और कीया के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इस शादी के रिसेप्शन के बाहर मौजूद पपाराजी के लिए तीनों साथ पोज़ देती दिख रही हैं।
मधु और उनकी बेटी की खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो में तीनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 'रोजा' फेम मधु और उनकी बेटी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एक बेटी बहुत मासूम लग रही है, दूसरी किसी विदेशी डांसर जैसी दिख रही हैं। वैसे दोनों ही खूबसूरत हैं।' एक और ने कहा, 'ये खूबसूरत हैं, लेकिन मेकअप गड़बड़ हो गया है।'
कुछ की नजरें इनकी पर्स पर
एक और ने कहा- ओह माय गॉड, ये दोनों इनकी बेटियां हैं? ये तो इनकी ही तरह खूबसूरत हैं। वहीं कुछ ने कहा है- इस उम्र में भी मां ही बेटियों से अधिक खूबसूरत दिख रही हैं। हालांकि, कुछ की नजरें इनकी पर्स पर भी थमी हैं और कहा- दोनों बेटियों के पर्स इतने खराब क्यों? वहीं एक ने लिखा है- कौन मां है और कौन बेटी, ये पता नहीं लग रहा।
फिल्म 'दिलजले' में मधु को देखकर उनके दीवाने हो गए थे आनंद शाह
यहां बता दें कि मधु ने आनंद शाह से शादी रचाई है। दोनों ने साल 1999 में शादी की और उनकी दो बेटियां अमाया और कीया हैं। आनंद शाह एक बिजनेसमैन हैं। यहां ये भी बताते चलें कि आनंद शाह, जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन हैं। हालांकि, मधु अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र ज्यादा नहीं करतीं लेकिन एक बार उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को फिल्म 'दिलजले' में देखकर उनके कायल हो गए थे। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मुलाकात करवाई।
You may also like

Airtel AGR: हमें भी राहत चाहिए... वोडाफोन-आइडिया के फैसले के बाद अब एयरटेल ने लिया फैसला, सरकार के पास जाएगी कंपनी

सीकर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट और किडनैपिंग मामले के दो फरार आरोपी गिरफ्ता

सऊदी अरब को अरबों डॉलर का F-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका, ट्रंप का प्रिंस सलमान से महा डील! हक्का-बक्का इजरायल?

आज का वृषभ राशिफल, 5 नवंबर 2025 : खर्च बढा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन में सुख पाएंगे

NHAI Vacancy 2025: नेशनल हाईवे अथॉरिटी में निकली ₹1.77 लाख तक की मंथली सैलरी वाली नौकरी, जान लें पढ़ाई कितनी चाहिए




