अशोक कुमार शर्मा, फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले की के-9 डॉग स्कवायड और स्वैट टीम एक बार फिर सुर्खियों में है। टोहाना में एक महिला और रतिया के गांव खुनन में एक व्यक्ति ने अपने घर में हेरोइन छिपा रखी थी। के-9 डॉग स्कवायड में शामिल जैक और रैंबों ने अपनी सुंघने की क्षमता से यहां पर हेरोइन बरामद करवाई। रतिया के डीएसपी नर सिंह और टोहाना के डीएसपी उमेद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों इलाकों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में के-9 डॉग स्क्वाड और स्वैट टीम ने संयुक्त रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। के-9 टीम के प्रशिक्षित डॉग्स जैक और रैम्बो ने अपनी अद्भुत सूंघने की क्षमता से पुलिस को दो अलग-अलग जगहों पर छिपाई गई हेरोइन बरामद करवाने में सफलता दिलाई।
सूंघकर निकाली हेरोइन
के9 जैक ने टोहाना की गुप्ता कॉलोनी स्थित मंजीत कौर के घर से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करवाई। महिला ने रसोई में ऐसी जगह हेरोइन छिपा रखी थी, जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी। जैक ने अपनी सूंघने की क्षमता से रसोई घर से यह हेरोइन बरामद करवाई। जबकि के9 रैम्बो ने गांव खूनन में हरजिन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू के घर से 14 ग्राम हेरोइन बरामद कर पुलिस को बड़ी कामयाबी दिलाई। हरजिंद्र सिंह ने भी हेरोइन को ऐसी जगह छिपा रखा था,जहां पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा
फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नशे का धंधा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीएसपी रतिया, डीएसपी टोहाना, स्वैट टीम व के9 स्क्वाड को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
सूंघकर निकाली हेरोइन
के9 जैक ने टोहाना की गुप्ता कॉलोनी स्थित मंजीत कौर के घर से 11 ग्राम हेरोइन बरामद करवाई। महिला ने रसोई में ऐसी जगह हेरोइन छिपा रखी थी, जिसकी भनक पुलिस को भी नहीं थी। जैक ने अपनी सूंघने की क्षमता से रसोई घर से यह हेरोइन बरामद करवाई। जबकि के9 रैम्बो ने गांव खूनन में हरजिन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू के घर से 14 ग्राम हेरोइन बरामद कर पुलिस को बड़ी कामयाबी दिलाई। हरजिंद्र सिंह ने भी हेरोइन को ऐसी जगह छिपा रखा था,जहां पुलिस नहीं पहुंच पाई थी।
नशा तस्करों को नहीं बख्शा जाएगा
फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। नशे का धंधा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीएसपी रतिया, डीएसपी टोहाना, स्वैट टीम व के9 स्क्वाड को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
You may also like

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की वृंदावन तक पदयात्रा के लिए मथुरा में तगड़े इंतजाम, दिल्ली-आगरा हाइवे पर भी असर

US Tariff: भारत पर लगा 50% टैरिफ होगा खत्म... ट्रंप कितने सीरियस? एक्सपर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

डॉ. मांडविया ने ग्लासगो 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए किंग्स बैटन रिले का किया शुभारंभ

देर रात शराबी ट्रक ड्राइवर ने जमकर मचाई तबाही

शराबी पति ने पत्नी और बेटी को जलाने की कोशिश! हेमलता ने डीएम से लगाई जान बचाने की गुहार




