फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा-मंदिर विवाद के चलते जन्माष्टमी को लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। बीते 72 घंटों से शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन मकबरे की निगरानी के लिए ऐसी किलेबंदी की है कि परिंदा भी पर न मार सके। पुलिस की सख्ती से हजारों की आबादी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
40 फीसदी हिंदू वर्ग भी है शामिल
सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर रेड्य्या स्थित मकबरा को ठाकुरद्वारा मंदिर बताकर बीते सोमवार को भाजपा नेताओं के साथ अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा और एक सपा नेता समेत 10 नामजद और 150 अज्ञात उपद्रवियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। हालांकि, अभी किसी भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिले में धारा 163 बीएनएस भी लागू कर दी गई है। मकबरे से 1 किलोमीटर इर्द-गिर्द के दायरे को बैरिकेडिंग की गई है। प्रशासन की इस सख्ती से जहां शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं तो वहीं पुलिस की नाकेबंदी से शहर के लोगों को आवागमन में दिक्कतें भी हो रही हैं। जिसके चलते इस इलाके में रहने वाली करीब 10 हज़ार की आबादी पुलिस की सख्ती से खासी परेशान है। इस आबादी में मुस्लिमों के साथ तकरीबन 30 से 40 फ़ीसदी हिंदू वर्ग के लोग भी शामिल हैं।
20 रास्तों को किया गया बैरिकेड्स
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट है। शहर की नाकेबंदी करते हुए जीटी रोड से मकबरे की ओर जाने वाले करीब 20 रास्तों को बैरिकेड्स किया गया है और पुलिस का सख्त पहरा है। बुधवार से सख्ती का आलम यह रहा की मोहल्ले के लोग अपने घरों तक भी नहीं पहुंच पाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान आने-जाने वाले लोगों से पुलिसकर्मी आधार कार्ड मांग रहे थे, जिसको लेकर कई लोगों की पुलिस से हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई।
ट्रिपल बैरिकेड्स सुरक्षा घेरे में मकबरा
वहीं, पुलिस ने मकबरे की किलेबंदी करते हुए ट्रिपल बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा घेरे में रखा है। मकबरे के पहरे में भारी तादात में पुलिस फोर्स के साथ 2 प्लाटून पीएसी भी तैनात है। जो पल-पल की निगरानी कर रही है। हालांकि, इन सभी गतिविधियों के बीच शांति व्यवस्था कायम है।
40 फीसदी हिंदू वर्ग भी है शामिल
सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर रेड्य्या स्थित मकबरा को ठाकुरद्वारा मंदिर बताकर बीते सोमवार को भाजपा नेताओं के साथ अन्य हिंदू संगठनों के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा और एक सपा नेता समेत 10 नामजद और 150 अज्ञात उपद्रवियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। हालांकि, अभी किसी भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिले में धारा 163 बीएनएस भी लागू कर दी गई है। मकबरे से 1 किलोमीटर इर्द-गिर्द के दायरे को बैरिकेडिंग की गई है। प्रशासन की इस सख्ती से जहां शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं तो वहीं पुलिस की नाकेबंदी से शहर के लोगों को आवागमन में दिक्कतें भी हो रही हैं। जिसके चलते इस इलाके में रहने वाली करीब 10 हज़ार की आबादी पुलिस की सख्ती से खासी परेशान है। इस आबादी में मुस्लिमों के साथ तकरीबन 30 से 40 फ़ीसदी हिंदू वर्ग के लोग भी शामिल हैं।
20 रास्तों को किया गया बैरिकेड्स
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट है। शहर की नाकेबंदी करते हुए जीटी रोड से मकबरे की ओर जाने वाले करीब 20 रास्तों को बैरिकेड्स किया गया है और पुलिस का सख्त पहरा है। बुधवार से सख्ती का आलम यह रहा की मोहल्ले के लोग अपने घरों तक भी नहीं पहुंच पाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान आने-जाने वाले लोगों से पुलिसकर्मी आधार कार्ड मांग रहे थे, जिसको लेकर कई लोगों की पुलिस से हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई।
ट्रिपल बैरिकेड्स सुरक्षा घेरे में मकबरा
वहीं, पुलिस ने मकबरे की किलेबंदी करते हुए ट्रिपल बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा घेरे में रखा है। मकबरे के पहरे में भारी तादात में पुलिस फोर्स के साथ 2 प्लाटून पीएसी भी तैनात है। जो पल-पल की निगरानी कर रही है। हालांकि, इन सभी गतिविधियों के बीच शांति व्यवस्था कायम है।
You may also like
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंहˈ काला घटना सीसीटीवी में कैद
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध अकेलेˈ चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
सावन में नंदी के कान में मनोकामना बोलने का सही तरीका
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन मेंˈ चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठˈ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत